Bodhgaya Temple: साउथ कोरिया के राजदूत महाबोधि मंदिर सलाहकार पर्षद के अध्यक्ष बने, जल्द जनसुविधा केंद्र का होगा निर्माण
बोधगया मंदिर सलाहकार पर्षद (बीटीएबी) की बैठक होटल आक्स बोधगया में हुई। साउथ कोरिया के राजदूत को पर्षद का नया अध्यक्ष सदस्यों द्वारा चुना गया। आयुक्त मगध प्रमंडल सह सदस्य सचिव बीटीएबी मयंक बरबड़े की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में साउथ कोरिया के राजदूत पांच सदस्यीय अधिकारी के साथ शामिल हुए। बोधगया में सड़क मार्ग से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए कई जनसुविधा केंद्र बनाया जाएगा।
जागरण संवाददाता, बोधगया। बोधगया मंदिर सलाहकार पर्षद (बीटीएबी) की बैठक होटल आक्स बोधगया में शुक्रवार को हुई। आयुक्त मगध प्रमंडल सह सदस्य सचिव बीटीएबी मयंक बरबड़े की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में साउथ कोरिया के राजदूत पांच सदस्यीय अधिकारी के साथ शामिल हुए।
साउथ कोरिया के राजदूत को पर्षद का नया अध्यक्ष सदस्यों द्वारा चुना गया। बैठक की जानकारी देते हुए प्रमंडलीय आयुक्त बरबड़े ने कहा कि पर्षद के सदस्यों को यह जानकारी दिया गया कि राज्य सरकार स्तर से बोधगया शहर व महाबोधि मंदिर के विकास के कई कार्य कराए जा रहा है।
बोधगया में सड़क मार्ग से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए कई जनसुविधा केंद्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वजीरगंज नगर पंचायत के अधीन रहे शौचालय की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
जिलाधिकारी सह बीटीएमसी अध्यक्ष डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा कि महाबोधि मंदिर समुचित प्रकाश व्यवस्था के लिए मंदिर परिसर में सोलर प्लेट सिस्टम लगाया जा रहा है। मंदिर में चढ़ने वाले फूल से अगरबती बनाने का कार्य शुरू किया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से और सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही। उन्होंने कहा की महाबोधि मंदिर के अंदर स्पेशल आर्म पुलिस को तैनात किया जाएगा।
इसके अलावा बाहरी परिसर में जो सुरक्षाकर्मी तैनात है। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बिहार में पूर्णरूप से शराबबंदी की जानकारी भी देने का आग्रह सदस्यों से किया गया है।
बैठक में बीटीएमसी सचिव डॉ श्वेता महारथी, पूर्व सचिव एन दोरजे, नगर परिषद के अध्यक्ष ललिता देवी, कार्यपालक अभिषेक आनंद के अलावा भूटान, थाइलैंड, सिक्किम इटली के सदस्य के अलावे बिहार सरकार के सचिव, सिक्किम सरकार के निदेशक, प्रधान सचिव कला संस्कृति, निदेशक पुरातत्व विभाग, कुलपति मविवि प्रो एसपी शाही सहित अन्य शामिल थे।
यह भी पढ़ें -बिहार में किसकी चलेगी? KK Pathak या फिर Nitish Kumar, शिक्षकों से लेकर अधिकारियों तक में कन्फ्यूजन
Prashant Kishor: 'अगर जहाज डूबेगा तो हिंदू-मुसलमान...', प्रशांत किशोर ने बिहार के लोगों को चेताया; दे डाली नसीहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।