BPSC Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में जबरदस्त हंगामा, दीवार फांदते दिखे अभ्यर्थी; DM ने संभाला मोर्चा
गया में शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में प्रमाण पत्रों की जांच को लेकर भारी भीड़ पहुंची। इस दौरान कई अभ्यार्थियों ने काउंसलिंग में देरी को लेकर जमकर बवाल काटा। शिक्षा विभाग के अनुसार बिहार के अलावा 1 से 5 कक्षा तक के बीपीएससी के चयनित शिक्षकों में 70 प्रतिशत दूसरे राज्य यूपीएमपी व झारखंड के अभ्यार्थियों की संख्या है।
By subhash kumarEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 22 Oct 2023 10:10 PM (IST)
जागरण संवाददाता,गया। बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में रविवार को गया के डीआरसीसी परिसर में प्रमाण पत्रों की जांच को लेकर भारी भीड़ पहुंची। इस दौरान कई शिक्षक अभ्यार्थियों ने काउंसलिंग में देरी को लेकर बवाल काटा और हंगामा भी किया।
शिक्षा विभाग के अनुसार, बिहार के अलावा 1 से 5 कक्षा तक के बीपीएससी के चयनित शिक्षकों में 70 प्रतिशत दूसरे राज्य यूपी,एमपी व झारखंड के अभ्यार्थियों की संख्या है।
काउंसलिंग में कई शिक्षक अभ्यार्थियों के प्रमाण पत्रों के नाम से आधार कार्ड से नाम मिल रहा है। इस कारण मोबाइल में ओटीपी आने में देरी हो रही है। इस कारण एक अभ्यर्थी बार-बार लाइन में लगकर काउंसलिंग कराना शुरू कर देने से परेशानी बढ़ गई।
इससे काउंसलिंग अधिकारी व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र जांच करने में समय ज्यादा लग रहा है। यहीं कारण है कि काउंसलिंग की गति धीमी हो गई है।
हंगामे की सूचना पर डीआरसीसी परिसर पहुंचे डीएम
रविवार को डीआरसीसी परिसर में काउंसलिंग के दौरान चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के हंगामे की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम पहुंचे। इस दौरान हंगामा कर रहे अभ्यार्थियों से शांति से सत्यापन करने की अपील की।उन्होंने कहा कि सफल शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की सत्यापन फेज वार डीआरसीसी कैंपस गया में की जा रही है। वहीं, हंगामे के बीच काउंसलिंग चलती रही। देर शाम तक लगभग 506 अभ्यार्थियों का काउंसलिंग के दौरान प्रणाम पत्र का जांच किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।