Bihar News: बस सेवा रही ठप, ऑटो चालकों की कटी चांदी, लोगों की बढ़ी परेशानी
Bus Strike in Bihar भारत सरकार द्वारा हिट एंड रन को लेकर लाये गए नये कानून के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार को भी बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। वहीं गया से टिकारी आने वाली ट्रांसपोर्ट भी दो दिन से बंद है। इस कारण बीए फस्ट सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अब ऑटो चालकों की चांदी कट रही है।
संवाद सहयोगी, टिकारी (गया)। Bihar News: भारत सरकार द्वारा हिट एंड रन को लेकर लाये गए नये कानून के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार को भी बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। वहीं गया से टिकारी आने वाली ट्रांसपोर्ट भी दो दिन से बंद है। इस कारण बीए फस्ट सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। टिकारी में एस एन सिन्हा और महिला कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
साथ ही टिकारी से गया व टिकारी से कुर्था जाने आने जाने वाले यात्रियों को फजहित झेलनी पड़ी। चालकों ने कहा कि सरकार द्वारा यह नियम लाया जाना उसके तानाशाह होने का परिचायक है। कोई भी चालक जानबूझ कर दुर्घटना को अंजाम नही देता है।
बसों के परिचालन नही होने के कारण ऑटो चालक भी सड़क पर भय के साथ ही परिचालन कर रहे है। गया या कुर्था जाने वाले यात्रियों से ऑटो चालक यह भी कहते नजर आये की कहीं भी रास्ते में प्रदर्शनकारियों द्वारा रोके जाने पर उन्हें स्वयं आगे यात्रा का व्यवस्था करना होगा। स्नातक प्रथम सेमेस्टर व तृतीय खण्ड की परीक्षा को लेकर भी परीक्षार्थी जहां तहां परेशान दिखे।
छात्रों के लिए विशेष बस चालएगी सीयूएसबी
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज से शुरू हो रहे पढ़ाई को देखते हुए विवि प्रशासन द्वारा विशेष बस चलाये जाने का निर्णय लिया है। डिप्टी रजिस्ट्रार प्रतिश कुमार दास के हस्ताक्षर से इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की गई है।
जिसमे हड़ताल को देखते हुए विश्वविद्यालय की बस सुबह साढ़े आठ बजे गया गांधी मैदान से खुलेगी व विश्वविद्यालय से पुनः शाम साढ़े पांच बजे शाम में गया के लिए खुलेगी। बस सेवा ठप रहने के कारण टेम्पू चालक यात्रियों से मनमाना भाड़ा बसूल रहे हैं।
यात्रियों की शिकायत है कि नियमित किराया के बदले दुगुना तिगुना भाड़ा बसूल करने के साथ ओवरलोड सवारी की यात्रा कराई जा रही है। लाचारीके लोग जान जोखिम में डालकर आने जाने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ेंBihar Politics: 'राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता', एनडीए में शामिल होने को लेकर जदयू के दिग्गज नेता ने दिया बड़ा बयान
Manish Kashyap: मैं 1 करोड़ रुपये कर्जा में हूं, भाई की नौकरी गई... दर्द सुनाते मनीष कश्यप ने नीतीश सरकार से दागे कई सवाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।