Move to Jagran APP

कोरोना ने फिर ट्रेनों की रफ्तार पर लगाई ब्रेक, इस दिन के बाद नहीं चलेगी पटना - भभुआ इंटरसिटी

तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुुएकई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। इनमें एक पटना - भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस भी है। इसका परिचालन 29 अप्रैल के बाद नहीं होगा। इस वजह से राजधानी से आने-जानेवालों को परेशानी होगी।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Tue, 27 Apr 2021 08:21 AM (IST)Updated: Tue, 27 Apr 2021 08:25 AM (IST)
भभुआ-पटना इंटरसिटी के परिचालन पर रोक। प्रतीकात्‍मक फोटो

भभुआ (कैमूर), संवाद सहयोगी। कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (Bhabhua-Patna Intercity Express)  को अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है।  जानकारी के मुताबिक 03243 भभुआ रोड से चलकर गया के रास्ते पटना को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 03244 पटना से चलकर गया के रास्ते भभुआ रोड तक आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अगले आदेश तक के लिए रद कर दी गई है। हालांकि यह ट्रेन अभी 29 अप्रैल तक चलती रहेगी। उसके बाद से इसका परिचालन रोका जाएगा।

बुद्ध पूर्ण‍िमा एक्‍सप्रेस पहले से है रद

इसके अलावा भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए तथा यात्रियों की संख्या कम होने के कारण भभुआ पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रद किया गया है। हालांकि 11 बजे सुबह भभुआ रोड से सासाराम आरा होते हुए पटना को जाने वाली भभुआ पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं आई है ऐसे में यह ट्रेन अभी चलेगी। बता दें कि कोरोना को लेकर पहले भी इंटरसिटी एक्सप्रेस बंद हुई थी। इससे पहले बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के बंद होने से कैमूर जिले के लोगों को परेशानी हुई है। 

पटना जाने वाले लोगों को होगी परेशानी 

जो लोग सुबह- सुबह पटना जाना चाहते थे, उनके लिए यह ट्रेन बंद होने से काफी परेशानी होगी। दरअसल कैमूर जिले के विभिन्न जगहों से लोग सुबह चार बजे भभुआ रोड तथा कुदरा स्टेशन से इंटरसिटी पकड़ कर गया जाते थे, या पटना पहुंचते थे। यह ट्रेन हर दिन करीब 10 बजे के आसपास पटना पहुंच जाते थी। लेकिन अब इस ट्रेन के बंद होने से परेशानी होगी।

तीन जोड़ी मेमू व इंटरसिटी को किया गया है रद

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में चलाई जा रही मेमू / स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 29 अप्रैल से अगले आदेश तक के लिए रद किया जा रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि तीन जोड़ी मेमू एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस गया जंक्शन होकर गुजरने 03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल (वाया गया) एवं गया-पटना के बीच चलने वाली एक जोड़ी 03263/03264 पटना-गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल और गया से किऊल के बीच चलने वाली एक जोड़ी 03356/03355 गया-किऊल-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रद किया गया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.