Move to Jagran APP

Corona In Bihar: बिहार के गया में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, राज्य में 24 घंटे में 20 नए मामले सामने आए

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 20 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे अधिक नौ कोरोना पाजिटिव पटना जिले में पाए गए हैं। इसके अलावा गया जिले में चार रोहतास में दो बेगूसराय औरंगाबाद पूर्वी चंपारण सहरसा और सिवान जिले में एक-एक नए पाजिटिव मिले हैं।

By neeraj kumarEdited By: Yogesh SahuUpdated: Fri, 07 Apr 2023 11:06 PM (IST)
Hero Image
गया में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, पांच का चल रहा इलाज
जागरण संवाददाता, गया/पटना। बिहार में कोरोना ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को प्रदेश में संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, गया में एक 70 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई। मृतका जहानाबाद जिले की निवासी थी। 

राज्य में 20 नए कोरोना संक्रमित मिले

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 20 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे अधिक नौ कोरोना संक्रमित पटना जिले में पाए गए हैं।

इसके अलावा गया जिले में चार, रोहतास में दो, बेगूसराय, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, सहरसा और सिवान जिले में एक-एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

इधर, राज्य में कोरोना को लेकर 50466 सैंपल की जांच की गई है। राज्य में कोरोना का संक्रमण दर 0.0040 है।

गया: संक्रमित 70 वर्षीय महिला की मौत

गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित  महिला की शुक्रवार की शाम मौत हो गई।

मृतका जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। अस्पताल प्रशासन ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को स्वजन को सौंप दिया।

अस्पताल अधीक्षक डा. श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि बीते पांच अप्रैल को मखदुमपुर की एक बुजुर्ग महिला जयप्रकाश नारायण अस्पताल से रेफर होकर आई थी।

उस महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। वह हृदय रोग से भी ग्रसित थी। मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती के दौरान उस महिला का आरटीपीसीआर से जांच की गई।

आरटीपीसीआर से जांच में वह कोरोना संक्रमित मिली। इस कारण से महिला को कोरोना वार्ड में रखा गया था। लेकिन वह शुक्रवार की शाम को महिला ने दम तोड़ दिया। शव को स्वजन को सौंप दिया गया।

इधर, कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे गया में बढ़ने लगा है। लोगों को सुरक्षित रहने और मास्क लगाने की नितांत जरूरी है।

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में शुक्रवार को जांच कराई गई तो दो महिला एवं तीन पुरुष कोरोना संक्रमित मिले।

सिविल सर्जन डा रंजन कुमार सिंह की पहल पर शहरी क्षेत्र के 22 लोगों की जांच कराई गई। इसमें विष्णुपद क्षेत्र की एक महिला, मगध कालोनी और अलीगंज के एक-एक पुरुष कोरोना संक्रमित मिले।

वहीं, जिले के 300 की जांच हुईं। इसमें वजीरगंज के एक पुरुष एवं टिकारी के एक महिला कोरोना संक्रमित मिली। कोरोना संक्रमित महिला-पुरुषों को दवा दी गई है।

जहानाबाद में कोरोना रिटर्न, एक संक्रमित मरीज की पहचान

लगभग छह माह बाद जिले में फिर कोरोना से संक्रमित एक मरीज मिले हैं। हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।

दरअसल, किसी बीमारी को लेकर वह सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आए थे। जहां चिकित्सक द्वारा कोरोना जांच की सलाह दी गई।

जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। स्वास्थ विभाग के अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि संक्रमित मरीज के करीबी लोगों की भी जांच कराई जाएगी।

संक्रमित व्यक्ति को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ-साथ आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

सासाराम: जीएनएम की दो प्रशिक्षु छात्रा मिली कोरोना संक्रमित

रोहतास जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने पांव पसराना शुरू कर दिया है। सदर अस्पताल स्थित जीएनएम की दो प्रशिक्षु छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई है।

इसके बाद से प्रशिक्षण संस्थान व अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। लोगों से सावधानी बरतने की सलाह चिकित्सकों ने दी है।

अस्पताल प्रबंधन ने इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों व उनके साथ के स्वजन को मास्क पहनकर आने का निर्देश दिया है।

सिविल सर्जन डा. केएन तिवारी ने बताया कि सदर अस्पताल स्थित जीएनएम की दो छात्रा में कोरोना का लक्षण मिला है।

उसके बाद अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। कोरोना टेस्टिंग को तेज कर दिया गया है। आमलोगों से मास्क पहनने व पूरी सावधानी से रहने की सलाह दी गई है।

कोरोना को लेकर सजग हुई सरकार

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर अस्पतालों की तैयारी को लेकर 10 एवं 11 अप्रैल को माकड्रिल कराने जा रही है।

इस दौरान आइसीयू बेड, मेडिकल इक्विपमेंट्स, आक्सीजन और मैनपावर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना और फ्लू के मामलों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

इसमें आम लोगों को कई सलाह दी गई है। सरकार ने भीड़भाड़ और बंद स्थानों में मास्क पहनने का सुझाव दिया है। केंद्र ने कहा है कि छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढंकने के लिए रुमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।

हाथों की स्वच्छता बनाए रखें। बार-बार हाथ धोएं। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें। कोरोना के लक्षणों की जानकारी मिले तो तुरंत चिकित्सक से मिलें।

सांस की बीमारियों से पीड़ित होने पर लोगों से मेल मिलाप से बचने की सलाह दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिए कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारी अपने-अपने राज्यों में इस महामारी से निपटने की व्यापक तैयारियां रखें।

अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था रहे। सांस संबंधी समस्याएं बढ़ने की आशंका इस दौरान हो सकती है।

इसलिए अस्पतालों में पर्याप्त आक्सीजन की उपलब्धता रहे। अस्पतालों में सातों दिन 24 घंटे डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति के साथ पर्याप्त मात्रा में कोविड संबंधी दवाओं की उपलब्धता रखने के निर्देश भी केंद्रीय सचिव ने दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य कोविड से निपटने के लिए कितना तैयार है, इसका आकलन करना बेहद जरूरी है। इस बीमारी से निपटने के लिए जो तैयारियां होनी हैं, उनका आकलन हो सके। उन्होंने माकड्रिल की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजने के भी निर्देश दिए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।