Move to Jagran APP

जगजीवन कालेज में सात को होगी वोटों की गिनती

गया। एमएलसी चुनाव में मतदान के बाद अब हर किसी को परिणाम जानने की उत्सुकता है। गया जहानाबाद व अरवल जिला एमएलसी चुनाव के लिए मैदान में कुल पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। चार अप्रैल को हुई वोटिग के बाद इन सभी की किस्मत हरे रंग की मतपेटिकाओं में बंद है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 05 Apr 2022 11:13 PM (IST)
Hero Image
जगजीवन कालेज में सात को होगी वोटों की गिनती

गया। एमएलसी चुनाव में मतदान के बाद अब हर किसी को परिणाम जानने की उत्सुकता है। गया, जहानाबाद व अरवल जिला एमएलसी चुनाव के लिए मैदान में कुल पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। चार अप्रैल को हुई वोटिग के बाद इन सभी की किस्मत हरे रंग की मतपेटिकाओं में बंद है। सात अप्रैल को मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जरूरी तैयारी की जा रही है।

जगजीवन कालेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है। जहां चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतगणना होगी। इसे लेकर कालेज के मुख्य द्वार से लेकर मतगणना हाल के आसपास सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। जिलाधिकारी डा.त्यागराजन खुद हर चीज की मानिटरिग कर रहे हैं। जगह-जगह की गई बैरिकेडिग, सीसीटीवी से हर हरकत पर रहेगी नजर

-मतगणना को लेकर जगजीवन कालेज में जगह-जगह बैरिकेडिग की गई है। जिस तरफ से प्रत्याशी व उनके मतगणना अभिकर्ता को हाल में प्रवेश दिया जाएगा उस तरफ से मजबूत घेराबंदी की गई है। इसके साथ ही पूरे मतगणना केंद्र परिसर में सीसीटीवी लगाई गई है। ताकि मतगणना के दिन हर हरकत पर नजर रखी जाए। हेल्प डेस्क से लेकर मीडिया सेंटर भी बनाया गया

-मतगणना केंद्र पर हेल्प डेस्क से लेकर मीडिया सेंटर भी बनाया गया है। मीडियाकर्मी मतगणना परिणाम की पल-पल की रिपोर्ट ले सकेंगे। मतगणना हाल पर पहुंचे लोगों के लिए हेल्प डेस्क भी लगातार काम करेगा। मतगणना हाल में एआरओ के टेबुल पर माइक रहेगा। यहां से वह जीत की घोषणा करेंगे। जगजीवन कालेज में जिला निर्वाची पदाधिकारी के लिए अलग से कक्ष बनाया गया है, जो जीतने वाले प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।