दीपंकर बोले, इंगलैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर तिरंगा को शोक स्वरूप झुकाना बलिदानियों का अपमान
भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को इंग्लैंड की महारानी के निधन पर शोक के रूप में झुकाना यह देश के उन तमाम बलिदानों का अपमान है जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए थे।
रजवार समाज द्वारा भारत रत्न दिलाने की मांग उचित
बलिदानियों के सम्मान में उठ रही भारत रत्न देने के सम्मान की मांग का समर्थन करते हुए दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि यह रजवार समाज के लोगों की जो मांग है वह उचित है। भारत सरकार इसे प्रदान करें। सीतामढ़ी में हाल ही में बनाए गए इन तीनों बलिदानियों की प्रतिमाओं को लेकर कहा कि उन बलिदानों को सम्मान देने का यह बहुत ही सुंदर प्रयास है।
अपने साथ रहे भाकपा माले के विधायकों से उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी के इस पूरे क्षेत्र को सुंदरीकरण किया जाए। यहां की बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जाए। इसके लिए वह बिहार विधानसभा में भी सरकार के समक्ष आवाज उठाएं। ताकि उन बलिदानियों का सम्मान और गौरव को और बढ़ाया जा सके। इस कार्यक्रम में अलग-अलग जिलों से कई विधायक पहुंचे थे। इसके साथ ही दीपांकर भट्टाचार्य को सुनने के लिए भाकपा माले के सैकड़ों पार्टी नेता व कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में पहुंचे।