Bihar News: गया शहर में दिव्यांग महिला की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर हुई वारदात
disabled woman murdered in Gaya बिहार के गया शहर में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर एक दिव्यांग महिला की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैली। जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने जिस समय वारदात को अंजाम दिया महिला घर में अकेली थी। हत्या के कारणों के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चला है।
जागरण संवाददाता, गया। गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम पुलिस चौकी के सामने की गली में 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े बदमाशों ने एक दिव्यांग 50 वर्षीय मंजू देवी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
मोहल्लावासी और मृतक के पति समेत स्वजन घटनास्थल पहुंचे। हत्या के समय महिला के अलावा, घर में कोई और सदस्य मौजूद नहीं था।मृतका मंजू देवी का पति अरूण प्रसाद अपनी दुकान पर थे, जबकि बेटा घर से बाहर था और बेटी स्कूल में पढ़ाने गई थी।
स्कूल से छुट्टी होने के बाद बेटी नेहा घर लौटी तो उसने अपनी मां को जमीन पर मृत पाया। इसकी जानकारी अपने भाई मयंक को और अन्य स्वजनों को दी। सभी लोग घर घटनास्थल पहुंचे।
बेटी की शादी का गहना घर में सुरक्षित
घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पीएन साहू और कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा पहुंचे। पुलिस पदाधिकारी ने पीड़ित परिवार और घटनास्थल का मुआयना किया।एएसपी ने कहा कि लूट के नियत से दिव्यांग 50 वर्षीय मंजू देवी की हत्या नहीं की गई है। इसकी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। घर में बेटी की शादी के लिए रखे सभी जेवरात सुरक्षित है। आलमीरा और दिवान पलंग में सभी जेवरात सुरक्षित है। जिसे स्वजनों को सुपुर्द किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।