Move to Jagran APP

Bihar News : बिहार के इस टॉप मेडिकल कॉलेज में बिजली-पानी की समस्या, जूनियर डॉक्टरों ने काटा बवाल; OPD भी कराया बंद

Bihar News बिहार के एक टॉप अस्पताल में बिजली और पानी की समस्या उजागर हुई है। इसके लिए डॉक्टरों ने जमकर बवाल काटा। यहां तक कि मेडिकल कॉलेज में ओपीडी तक को बंद करा दिया गया। जिससे मरीजों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। डॉक्टर इतने उग्र थे कि अधीक्षक सहित अन्य कार्यालय में प्रवाहित होने वाले बिजली का कनेक्शन काट दिया।

By Vishwanath prasad Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 28 May 2024 11:31 AM (IST)
Hero Image
बिहार के इस टॉप मेडिकल कॉलेज में बिजली-पानी की समस्या
जागरण संवाददाता, गया। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के जूनियर डाक्टरों के आवास में बिजली और पानी की समस्या है। इससे जूनियर डॉक्टर सोमवार को उग्र हो गए। उन्होंने बिजली और पानी की मांग को लेकर ओपीडी को बंद करा दिया। इससे गर्मी में आए मरीज और उनके स्वजन को असुविधा हुई।

जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि बिजली और पानी की समस्या के समाधान के लिए कई बार प्राचार्य एवं अधीक्षक से कहा गया, लेकिन पहल नहीं की गई। भीषण गर्मी से परेशान छात्रावास में रह रहे जूनियर डॉक्टरों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ओपीडी के साथ अन्य कार्य करने पर भी रोक लगा दी।

डॉक्टर इतने उग्र थे कि अधीक्षक सहित अन्य कार्यालय में प्रवाहित होने वाले बिजली का कनेक्शन काट दिया। इसके कारण एसी में बैठे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को काफी परेशानी होने लगी। वे गर्मी से व्याकुल होकर बाहर निकाल गए।

क्या बोले प्रदर्शनकारी?

जिसे देख प्रदर्शनकारी कहने लगे कि आप लोग कुछ ही देर तक गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं, तो हमलोग कई दिनों से बिजली और पानी को लेकर कष्ट झेल रहे हैं।

उधर, ओपीडी बंद होने से मरीजों के इलाज और विभिन्न तरह के जांच प्रभावित हुई। मरीज से संबंधित डॉक्टर के पास इलाज कराने के लिए परेशानी होने लगी। करीब दो घंटे तक ओपीडी का कार्य बाधित रहा। दूरदराज से आए मरीजों का इलाज और जांच तत्काल शुरू करने के लिए जूनियर डॉक्टरों को वार्ता के लिए कॉलेज में बुलाया गया।

ये मिल आश्वासन

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अर्जुन चौधरी, अधीक्षक डॉ विनोद शंकर सिंह ने कहा कि आज ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। बहुत जल्द ही बिजली और पानी की समस्या समाधान हो जाएगा।

अधीक्षक ने बताया कि ओपीडी में मरीजों का इलाज एवं विभिन्न तरह की जांच शुरू हो गई है। आंदोलन की वजह से दोपहर 11 से एक बजे तक ओपीडी बंद रहा। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को झेलना पड़ी। 

यह भी पढ़ें-

Patna News : पटना में खुसरूपुर थानाध्यक्ष की पिटाई, हमलावरों ने पुलिस गाड़ी को भी किया क्षतिग्रस्त

Hemant Soren : हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, ED ने जवाब दाखिल करने के लिए मांगा वक्‍त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।