बिहार के इस मंत्री के कार्यों को पूर्व सीएम मांझी ने बताया अद्वितीय, बोले-यह तो मील के पत्थर की तरह
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांंझी (Ex CM Jitan Ram Manjhi) ने कहा है कि बिहार में उद्योग के क्षेत्र में जो काम किए जा रहे हैं वह आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।
By Vyas ChandraEdited By: Updated: Sat, 12 Feb 2022 02:46 PM (IST)
गया, आनलाइन डेस्क। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांंझी (Ex CM Jitan Ram Manjhi) ने कहा है कि बिहार में उद्योग के क्षेत्र में जो काम किए जा रहे हैं वह आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। मांझी ने इसके लिए बिहार सरकार के मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Sayed Shahnawaz Hussai) की सराहना की। शाहनवाज हुसैन के आवास पर आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम ने अपनी बातें ट्विटर पर शेयर की हैं। उन्होने शाहनवाज हुसैन, उनकी पत्नी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ की तस्वीरें भी ट्वीट के साथ लगाई हैं। इसमें सभी प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रहे हैं।
(पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का ट्वीट।)
सीएम नीतीश कुमार और शाहनवाज के साथ प्रसन्न मुद्रा में दिखे मांझीजीतन राम मांझी और उनकी पार्टी हाल के दिनों में एनडीए की बड़ी सहयोगी पार्टी भाजपा को निशाने पर रखा। कई मौके पर असहज स्थिति हाेती रही। मांझी और उनके प्रवक्ता लगातार भाजपा और उनके मंत्रियों पर हमलावर रहे। हालांकि, मांझी बिहार में शराबबंदी पर भी बोलते रहे हैं। कृषि कानूनों की तरह उनकी पार्टी ने इस कानून को भी वापस लेने की मांग कर दी थी। ऐसे में सरकार को भी उनके बयान परेशान करते रहे। भाजपा खेमे के मंत्री नीरज बबलू से उनका छत्तीस का आंकड़ा भी समय-समय पर सामने आता रहा है। इन हालातों के बीच भाजपा नेता और मंत्री शाहनवाज हुसैन की प्रशंसा कर उन्होंने संदेश देने की कोशिश भी की है।
शाहनवाज हुसैन के आवास पर था रात्रिभोज का कार्यक्रम मांंझी ने लिखा है, बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन जी के आवास पर आयोजित रात्रिभोज कार्यक्रम में शामिल होकर उनके द्वारा राज्य के विकास के लिए किए जा रहे अद्वितीय कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उद्योगों को लेकर जो कार्य किए हैं, वह आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।