Gaya Crime : BPSC में नौकरी दिलाने और शादी करने के नाम पर आठ लाख की ठगी, पहले की दोस्ती; फिर ऐसे दिया धोखा
Gaya Crime बिहार के गया से ठगी का एक मामला सामने आया है जिसमें शादी करने और नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी की गई है। मामले में 33 वर्षीय राजेश सदा ने धर्मेन्द्र कुमार भुईयां को उसकी बहन से शादी से शादी करने और बिहार लोक सेवा आयोग का 2022 की परीक्षा पास कराने एवं नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखा दिया है।
संवाद सहयोगी, शेरघाटी। Gaya Crime : थाना क्षेत्र के गांव खाप हनानगंज निवासी कहना धर्मेन्द्र कुमार भुईयां, पिता रामस्वरूप भुईयां ने नौकरी दिलाने और शादी करने का झांसा देकर आठ लाख रुपए ठगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी करवाया है।
बहन से शादी करने का किया था वादा
उन्होंने कहा कि कई किस्तों में राशि का भुगतान किया गया है। पीड़ित ने कहा है कि 33 वर्षीय राजेश सदा से वर्ष 2020 में दोस्ती हुई। वह ग्राम विशौल टोला मांगपट्टी, थाना व जिला मधुबनी, बिहार का रहने वाला है। वह अपने को बिहार पुलिस का बताया था।
बताया था कि 2022 में उसकी नौकरी बिहार पुलिस में दारोगा पद हुई है। पीड़ित धर्मेन्द्र ने बताया कि राजेश हमारी बहन रेखा से शादी करने की बात कह डाली। राजेश का हमारे घर आना-जाना शुरू हो गया। वह अपने को कुवांरा बताया।
हमलोग राजेश के स्वजनों से मिलने कई बार मधुबनी उसके घर जाना चाहे। उसने हर बार बहाना बनाया। कहता था कि मैं घर पर छुट्टी लेकर आउंगा तब आना। मेरा घर अभी पूरा नहीं बना है। उसने इसी क्रम में घर बनाने के नाम पर उसने आठ लाख रुपया ले लिया है। मेरे पिता ने उसके बैंक खाता में आठ लाख रुपया दे दिया।
शादी के नाम पर ऐंठे पैसे और जेवरात
कुछ दिन बाद राजेश सदा मेरे घर आया। गया कोर्ट से रेखा से शादी के लिए हमारे माता-पिता को राजी किया। उसने एक लाख पच्चास हजार रुपया नगद और 70,000/- के सोना का चेन 30 हजार का अंगूठी और कपड़ा-लत्ता लिया और शादी करने के लिए छह महीने का समय दिया।पीड़ित धर्मेन्द्र ने बताया कि इसी बीच मेरा भाई पप्पु कुमार भुईयां आया। उसने हमारी बहन रेखा कुमारी को बिहार लोक सेवा आयोग का 2022 की परीक्षा पास कराने एवं नौकरी दिलवाने के नाम पर चार लाख रुपया ऐंठ लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।