गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए के भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीवन कुमार ने जीत दर्ज की है। इन्हें प्रथम और दूसरी वरीयता में मतगणना के बाद कुल 7766 मत प्राप्त हुए, जबकि इनके निकटमत प्रतिबंदी महागठबंधन के जदयू के उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह को कुल 4761 मत मिले। इस तरह जीवन कुमार ने संजीव को 3005 मतों से जीत दर्ज की है।
गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाची पदाधिकारी सह मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक वरवड़े ने विजयी उम्मीदवार को बुधवार को मध्य रात्रि के बाद जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
फोटो- शहर के प्लस टू हरिदास सेमिनरी में शिक्षकों ने नवनिर्वाचित विधान पार्षद जीवन कुमार का किया भव्य स्वागत
वहीं, गया स्नातक निर्वाचन गुरुवार की शाम को चुनाव परिणाम सामने आया है। इस पद के लिए बुधवार से हीं मतगणना चल रही थी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्वितीय वरीयता का आठवां चक्र समाप्ति के बाद मतगणना समाप्त हो गई।मतगणना समाप्ति के बाद एनडीए उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह को 24290 मत मिले, जबकि निकटतम प्रतिबंदी महागठबंधन के राजद उम्मीदवार पुनीत कुमार सिंह को 22624 मत प्राप्त हुए।
इस तरह अवधेश को 1,666 मतों से विजयी हुए। विजयी उम्मीदवार को गुरुवार की देर रात प्रमाण पत्र दी जाएगी। लेकिन फिर भी एनडीए उम्मीदवार के समर्थकों माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी है।खुद एनडीए उम्मीदवार ने भी पत्रकारों को बताया कि मतदाता के आशीर्वाद और सभी के सहयोग से विजयी हुए हैं।
इतने मिले वोट
1. अवधेश नारायण सिंह को 24290 मत 2. पुनीत कुमार सिंह को 22624 मत
पिछला अपडेट...
दूसरे राउंड में एनडीए प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह को 22231 मत मिले हैं। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन के राजद उम्मीदवार पुनीत कुमार सिंह को 22086 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह एनडीए प्रत्याशी 145 मतों से आगे चल रहे हैं।पहले राउंड में अवधेश नारायण सिंह को 22047 मत मिले, जबकि महागठबंधन के राजद उम्मीदवार पुनीत कुमार सिंह को 21889 मत प्राप्त हुए। इस तरह 158 मतों से भाजपा समर्थित उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह आगे रहे।
प्रमंडलीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 61130 मत पड़े। वहीं, 7131 मत रद्द हो गए। वैध मतों की संख्या 53999 दर्ज की गई। गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में अभी द्वितीय वरीयता की मतगणना शुरू हो गई है।गया समेत आठ जिलों के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता, शुभचिंतक एवं समर्थकों की निगाहें बुधवार को दिनभर गया कॉलेज मतगणना केंद्र पर टिकी रहीं। कड़ी सुरक्षा के बीच गया कॉलेज के मानविकी भवन में मतगणना शुरु हुई।
बुधवार की देर शाम तक गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रथम वरीयता की मतगणना समाप्त हो गई। शाम सात बजे तक एनडीए के भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीवन कुमार को 6483 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिबंदी महागठबंधन के जदयू समर्थित उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह को 3843 मत मिले। इस तरह प्रथम वरीयता में 2640 मतों से एनडीए उम्मीदवार ने महागठबंधन उम्मीदवार से बढ़त बनाकर जीत का रास्ता तय करता दिख रहा है। गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव जीते के लिए मतदान के 51 प्रतिशत मत प्राप्त करना अनिवार्य है, जबकि गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मत पत्रों की छंटनी दिन भर चला।
बुधवार की शाम से छंटनी किए हुए मतों की गिनती शुरू हो गई है। वहीं, स्नातक के रुझान और परिणाम के लिए गुरुवार तक इंतजार करना होगा। बिहार विधान परिषद की चार सीटों पर चुनाव और एक सीट पर उपचुनाव के लिए 31 मार्च को वोटिंग हुई थी। आज बुधवार को इन सभी सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती की जा रही है और धीरे-धीरे सभी सीटों से परिणाम सामने आ रहे हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई शुरु
मतगणना को लेकर गया कालेज केंद्र पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। जांचोपरांत ही मतगणनास्थल पर प्रवेश दिया गया।
गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े, गया के डीएम सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती लगातार मतगणना स्थल का मुआयना करते रहे।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। प्रेक्षक और निर्वाचित पदाधिकारी सह मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक वरवड़े की मौजूदगी में वज्रगृह खोला गया। इसके बाद मतपेटियों को क्रमवार मतगणना हॉल में पहुंचाने का कार्य किया गया।
उम्मीदवारों के चुनाव एजेंट और अधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति में मतपत्रों की छंटनी का कार्य किया गया। गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 8 और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 12 उम्मीदवार व उनके समर्थक दिनभर डटे रहे।मतगणना कार्य को लेकर गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास,आरा, बक्सर और कैमूर जिले के जिला पदाधिकारी व वरीय अधिकारी भी यहां कैंप कर रहे हैं।
अन्य सीटों के क्या हैं हाल... जानने के लिए यहां क्लिक करें
कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रसारण शिक्षक-स्नातक निर्वाचन क्षेत्र