Move to Jagran APP

Gaya News: कोरोना का टीका सबके लिए सुरक्षित मगर एचआइवी संक्रमित डाक्टर की सलाह पर ही लगवाएं

एचआइवी से पीडि़त वे लोग जिन्हें कोविड संक्रमण हुआ उनमें से एक तिहाई की मृत्यु हो गयी। एचआइवी संक्रमितों में कोविड संक्रमण की गंभीरता उन लोगों की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक देखी गयी जो एचआइवी संक्रमित नहीं थे।

By Prashant KumarEdited By: Updated: Sat, 04 Sep 2021 12:31 PM (IST)
Hero Image
एचआइवी संक्रमित डॉक्‍टर की सलाह पर ही लगवाएं टीका। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।
जागरण संवाददाता, गया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिलेभर में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगवाने की अपील कर रही है। डायबिटीज व उच्च रक्तचाप जैसी  गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों का भी टीकाकरण किया करवाना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गंभीर बीमारियों में शामिल एचआइवी संक्रमण से ग्रसित लोगों को भी आवश्यक रूप से टीकाकरण कराने के लिए कहा है। संगठन ने प्राथमिकता के आधार पर ऐसे लोगों को चिह्नित  कर टीकाकरण की सलाह दी है। जानकारी के अनुसार जिले में करीब 38 सौ एचआइवी मरीज हैं।

एचआइवी संक्रमित कराएं कोविड टीकाकरण

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि एचआइवी संक्रमितों को कोविड का टीका जरूर लेना चाहिए। कोविड टीकाकरण पर हुए अध्यनन में एचआइवी संक्रमितों को भी शामिल किया गया। इस बात की पुष्टि की गयी कि कोविड टीकाकरण उनके लिए सुरक्षित है। संगठन के मुताबिक एचआइवी संक्रमितों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अधिक कमजोर होती है। ऐसे में दूसरी  गंभीर बीमारियों के होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे लोगों को संक्रमण से होने वाले रोगों का जोखिम अधिक होता है। ऐसे लोगों की उम्र, स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चिकित्सक की सलाह पर कोरोना रोधी टीका जरूर लगवाने की सलाह दी गई है।

कोविड संक्रमण की गंभीरता 30 फीसद अधिक

क्लीनिकल सर्विलांस डाटा से प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआइवी से पीडि़त वे लोग जिन्हें कोविड संक्रमण हुआ उनमें से एक तिहाई की मृत्यु हो गयी। एचआइवी संक्रमितों में कोविड संक्रमण की गंभीरता उन लोगों की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक देखी गयी जो एचआइवी संक्रमित नहीं थे। डायबिटीज और उच्च रक्तचाप एचआइवी संक्रमितों में सामान्य है। ये सभी कोविड संक्रमण को और अधिक गंभीर  बनाते हैं।

मास्क जरूर लगाएं, शारीरिक दूरी का पालन करें

एचआइवी संक्रमित लोग मास्क का नियमित इस्तेमाल करें। हाथों को समय-समय पर साबुन पानी से धोएं।  सैनिटाइजर का प्रयोग करें। शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन अवश्य करें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।