बिहार का यह शख्स है पीएम मोदी का जबरा फैन, प्रधानमंत्री को चाय पिलाना इनका है सपना; सात साल से कर रहे कोशिश
पीएम मोदी आज गया और पूर्णिया में दो जनसभाओं को संबोधित करने के लिए आए थे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने-सुनने के लिए पहुंचे। इनमें से एक थे अशोक कुमार सहनी जो पेशे से एक चाय वाला है और पीएम मोदी के बहुत बड़े फैन हैं। वह पीएम मोदी को भगवान का दर्जा देते हैं और उन्हें चाय पिलाना अशोक का एक सपना है।
सुभाष कुमार, गया। गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा मंगलवार की सुबह 10 बजे पीएम गयावासियों को संबोधित करने वाले थे। सुबह आठ बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में जगह-जगह केंद्रीय पुलिस बलों को तैनात किया गया था।
इनके समर्थन में पहुंचे थे पीएम मोदी
सभा स्थल के अंदर जाने से पहले गेट नंबर दो से जांच पड़ताल के बाद ही लोगों को पहुंचने दिया जा रहा था। लोगों में पीएम मोदी को सुनने के लिए उत्साह देखा जा रहा था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गया संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे एनडीए के समर्थित प्रत्याशी हम से. के जीतन राम मांझी और औरंगाबाद के संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे एनडीए के सुशील सिंह के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करने के लिए पहुंचने वाले थे।
पीएम मोदी को चाय पिलाना है अशोक का ख्वाब
इसी दौरान जनसभा स्थल के गेट नंबर दो के बाहर सड़क पर देखा कि मुजफ्फरपुर जिला के ब्रह्मपुरा वार्ड नंबर तीन के निवासी मोदी चाय वाला अशोक कुमार सहनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुत बड़ा फैन से मिला। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का दर्जा दिया है और सात वर्षों से पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक कप चाय पिलाने के लिए जहां भी सभाएं होती है।
वहां मोदी चाय वाला अशोक कुमार सहनी पहुंच जाते हैं। वे नींबू चाय बेचते है। वे बताते है कि गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एनडीए के चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए गया पहुंचे हैं। सभा समाप्त होने के बाद गया से पटना के लिए दोपहर में ट्रेन से चले गए। गया आने के लिए सेामवार की शाम में ही बस पटना पहुंचे थे। इसके बाद गया ट्रेन आये थे।