Gaya News: गया में NH 83 पर अचानक गरजने लगा बुलडोजर, सड़क पर खड़ी रही पुलिस की टीम; देखते रह गए लोग
Bulldozer Action in Gaya गया में नीतीश सरकार का बुलडोजर गरजते दिखा। यहां NH 83 पर अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारी बुलडो़जर के साथ आए थे। जमीन मालिक से कागजात की मांग की गई थी। जिसके अवलोकन के बाद मकान को बुलडोजर मंगवाकर तोड़ा गया। अधिकारियों ने कहा कि लोगों को सरकार ने पहले ही मुआवजा दे रखा है। अब विरोध करना गैरकानूनी है।
संवाद सूत्र, डोभी (गया)। Gaya News: पटना सड़क मार्ग में वकीलगंज के पास सड़क के जद में आया भूमि को मकान मालिक के द्वारा खाली नही किए जाने के कारण रविवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। शेरघाटी एस डी ओ सारा असरफ अपने साथ अंचल अधिकारी परीक्षित कुमार और बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर अतिक्रमण किए हुए मकान के पास पहुंची।
मुआवजा पर अधिकारी ने दिया बयान
जमीन मालिक से कागजात की मांग की गई थी। जिसके अवलोकन के बाद मकान को बुलडोजर मंगवाकर तोड़ा गया। अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जमीन के बदले में सरकार ने पूर्व में ही मुआवजा दे दिया है इसके बाबजूद मकान नही तोड़ा जा रहा था।
मकान के कारण सड़क निर्माण में परेशानी आ रही थी
मकान के कारण सड़क निर्माण में परेशानी आ रही थी। बुलडोजर चलाने से पूर्व मकान मालिक को नोटिस किया गया था। परंतु इसके द्वारा मकान नहीं हटाया गया। एन एच के अधिकारियों ने कई बार इससे पूर्व में हटा लेने का गुहार लगा चुके थे। अतिक्रमण मुक्त होते देख आस पास के अतिक्रमणकारी भी सतर्क हो गए है और जल्दीबाजी में अतिक्रमण हटाने लगे है।ये भी पढ़ेंPatna News: बिहटा-औरंगाबाद के बीच बिछेगी रेल लाइन, भूमि अधिग्रहण को लेकर नई जानकारी आई सामने
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।