Gaya News शहर के मानपुर पटवा टोली में 200 लोग बीमार हो गए हैं। इन्हें बुखार आता है और फिर महीनों तक ज्वाइंट पेन होता है। इसकी सूचना के बाद मेडिकल टीम तीन दिनों से कैंप कर इलाज व जांच कर रही है। मेडिकल टीम में शामिल चिकित्सकों की टीम भी हैरान है कि इतनी तादाद में लोग बीमार पड़ रहे हैं।
By subhash kumarEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 17 Nov 2023 11:31 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गया। शहर के मानपुर पटवा टोली में 200 लोग बीमार हो गए हैं। इन्हें बुखार आता है और फिर महीनों तक ज्वाइंट पेन होता है। इसकी सूचना के बाद मेडिकल टीम तीन दिनों से कैंप कर इलाज व जांच कर रही है।
मेडिकल टीम में शामिल चिकित्सकों की टीम भी हैरान है कि इतनी तादाद में लोग बीमार पड़ रहे हैं। फिलहाल मेडिकल की टीम बीमार लोगों के इलाज में जुट गई है। शुक्रवार को हेल्थ कैंप में ज्यादातर लोग दर्द या बुखार के मरीज के रूप में सामने आ रहे हैं।
कैंप में 60 लोगों की इलाज व जांच हुई। इससे पूर्व में करीब डेढ़ सौ लोग की इलाज किया गया है।
लोगों की सूचना पर सिविल सर्जन डा. रंजन कुमार सिंह ने इस पर संज्ञान लिया और तुरंत मेडिकल टीम को वहां भेजा है। मेडिकल टीम पटवा टोली पहुंची है।
बीमार लोगों की जांच कर उन्हें दवाई दी जा रही है। सिविल सर्जन ने बताया कि पटवा टोली में काफी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं। डेंगू चिकनगुनिया के लक्षण ज्यादातर लोगों में पाए जा रहे हैं। सीबीसी जांच करवाई जा रही है।
बीमारी से मुक्त हो पटवा टोली
समाजसेवी गोपाल पटवा बताते हैं कि 200 से अधिक लोग बीमार हैं। उनका इलाज चल रहा है। वे लोग जानना चाहते हैं कि आखिर यह बीमारी का निराकरण क्या है। सिविल सर्जन के सूचना के बाद मेडिकल टीम आई है।
हम लोग चाहते हैं कि पटवा टोली को बीमारी से मुक्त किया जाए और सभी का सही इलाज हो सकें। सैकड़ों की संख्या में लोगों के बीमार होने से पटवा टोली के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है।
वहीं, कई लोगों का कहना है कि हमारे क्षेत्र में लंगड़ा बुखार का प्रकोप हो गया है। लंगड़ा बुखार को लोग काफी परेशान करने वाला मानते हैं।
डेंगू-चिकनगुनिया के मिल रहे हैं लक्षण
मेडिकल टीम के वरीय चिकित्सक डॉक्टर एमई हक ने बताया कि मानपुर पटवा टोली सोसाइटी में काफी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचना मिली। जिसके बाद मेडिकल की टीम पहुंची है। डेंगू चिकनगुनिया के लक्षण लोगों में मिले हैं। जोड़ों में दर्द की शिकायत है।
वायरल बुखार इन्हें एक-दो दिन रहता है फिर इसके बाद दर्द रहता है। ज्वाइंट में दर्द ज्यादा होता है। डेंगू के लक्षण भी मिले हैं। चिकनगुनिया में दर्द काफी दिनों तक होने की बात मेडिकल साइंस में होती है।
इसकी जांच के लिए 10 लोगों का सीबीसी जांच भेजा गया है। साथ ही आशा के द्वारा डोर टू डोर भी दवा का वितरण कराया जा रहा है। पटवा टोली में चिह्नित जगहों पर फॉगिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें - Bihar Politics: अब EBC कार्ड होगा BJP का अहम एजेंडा, नीतीश सरकार ने बढ़ाई टेंशन; अगले महीने गया आएंगे जेपी नड्डा
यह भी पढ़ें - बिहार के इस जिले में गंदे काम में धकेली जा रही लड़कियां, 10 से 100 रुपये के स्टांप पेपर पर हो रहा सौदा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।