Gaya News: पंचायत की राशि से हुआ स्कूल भवन की मरम्मति, पेड़ के छाया में बैठकर पढ़ने वाले बच्चों में खुशी की लहर
Gaya News गया के प्राथमिक विद्यालय कुजाप का भवन की मरम्मति पंचायत के 14 लाख की राशि से किया गया है। पेड़ के छाया में बैठकर पढ़ने वाले बच्चे चकाचक भवन में बैठकर पढ़ने लगे। सुंदर एवं बेहतर भवन होने के कारण बच्चों को पढ़ने-लिखने में काफी मन लग रहा है। विद्यालय के जर्जर भवन के वजह बच्चे पेड़ के छाया में बैठकर पढ़ रहे थे।
By Vishwanath prasadEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Sun, 26 Nov 2023 03:24 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गया। नगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कुजाप का भवन की मरम्मति पंचायत के 14 लाख की राशि से किया गया है। पेड़ के छाया में बैठकर पढ़ने वाले बच्चे चकाचक भवन में बैठकर पढ़ने लगे। सुंदर एवं बेहतर भवन होने के कारण बच्चों को पढ़ने-लिखने में काफी मन लग रहा है। विद्यालय के जर्जर भवन के वजह बच्चे पेड़ के छाया में बैठकर पढ़ रहे थे। जहां उन्हें काफी कष्ट झेलना पड रहा था।
पेड़ के छाया में पढ़ रहे बच्चों की खबर गत वर्ष दैनिक जागरण ने काफी प्रमुखता से छापी थी। उसके बाद पंचायत के मुखिया चंद्रभूषण प्रसाद ने संज्ञान लिया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिले। उन्होंने राशि आने के बाद जर्जर भवन को बनाने की बात कही गई। ग्राम सभा में मुखिया द्वारा जर्जर विद्यालय भवन बनाने का प्रस्ताव रखे।
जिसपर सभी की सहमति हुई। पंचायत के 15 वीं वित आयोग के नौ लाख की राशि से विद्यालय का भवन, शौचालय, किचेन शेड की मरम्मति किया गया। वहीं छठी वित आयोग की राशि से चहारदिवारी और विद्यालय परिसर में फेवर ब्लाक लगाया गया। अब बच्चों को वर्षा ऋतु में भी विद्यालय आने और बैठकर पढ़ने में परेशानी होगी।
शिक्षिकों ने बताया कि विद्यालय की स्थापना वर्ष 1959 में हुआ था। फिलहाल 222 छात्र-छात्रा नामांकित हैं। जिन्हें पढाने के लिए छह शिक्षक नियुक्त हैं। विद्यालय भवन काफी जर्जर था। जो बच्चों को बैठाकर पढ़ाने लायक नहीं था। इसकी जानकारी शिक्षा विभाग से लेकर पंचायत को दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।