Move to Jagran APP

नीतीश कुमार पहुंचे गया, श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खुशखबरी; 120 करोड़ की लागत से बनेगी...

मोक्ष और ज्ञान की भूमि गया में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कोलरा अस्पताल परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस गया धर्मशाला के निर्माण की आधारशिला रखी। शिलान्यास कार्यक्रम में कई मंत्री उपस्थित हुए थे। सीएम नीतीश कुमार के निदेशानुसार गया के मेले में आने वालों को उच्च गुणवत्तापूर्ण पर्यटकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अत्याधुनिक धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhPublished: Fri, 08 Sep 2023 02:58 PM (IST)Updated: Fri, 08 Sep 2023 02:58 PM (IST)
नीतीश कुमार पहुंचो गया, श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खुशखबरी, 120 करोड़ की लागत से बनेगी ऐसी धर्मशाला

सुभाष कुमार, गया। मोक्ष और ज्ञान की भूमि गया के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे, जहां जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एस. एम. ने उनको पुष्प देकर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने शहर के कोलरा अस्पताल परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस गया धर्मशाला के निर्माण की आधारशिला रखी। इसके बाद सीएम सीधे सीता कुंड पहुंचे, जहां उन्होंने रिमोट दबाकर नवनिर्मित सीता पाथ-वे का लोकार्पण किया।

इसके बाद विष्णुपद मंदिर में भगवान विष्णु चरण का आशीर्वाद लेकर बिहार की खुशहाली और तरक्की की प्रार्थना की। सीएम का काफिला सीधे कोलर अस्पताल पहुंचा, जहां उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ रिमोट दबाकर शिलान्यास किया।

शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री

शिलान्यास कार्यक्रम में तेजस्वी प्रसाद यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय झा, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, पूर्व मंत्री विनोद प्रसाद यादव, जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल, जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा, पूर्व एमएलसी अनुज सिंह के अलावा अन्य नेता एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेंगी पर्यटकीय सुविधाएं

गया देश ही नहीं दुनिया भर में श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है, जहां पिण्डदान करने देश एवं विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु/पर्यटकों का आगमन होता है।

यहां प्रतिवर्ष 40-50 हजार पर्यटकों का आगमन होता है। प्रतिवर्ष निरंतर इसकी संख्या में वृद्धि होना संभावित है। सीएम नीतीश कुमार के निदेशानुसार, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को उच्च गुणवत्तापूर्ण पर्यटकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अत्याधुनिक धर्मशाला निर्माण कराया जाएगा।

इससे श्रद्धालुओं/पर्यटकों को गया आकर सुखद अनुभूति की प्राप्ति होगी। इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी।

साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार एवं व्यापार की संभावनाएं भी सृजित होंगी। इसको ध्यान में रखते हुए गया धाम में धर्मशाला का निर्माण किया जाना है।

4 भवन का होगा निर्माण

धर्मशाला में 4 भवन का निर्माण किया जाएगा। इसमें बेड की संख्या 1080, डोरमेंटरी 212 एवं बेडरूम की संख्या 48 रहेगी। भवन में लिफ्ट की संख्या 4 और सीढ़ी की संख्या 8 होगी।

भवन में 38 बस पार्किंग के साथ 303 कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा, ताकि पर्यटकों को पार्किंग में कहीं कोई परेशानी नहीं हो। इसके साथ ही ड्राइवर रेस्ट रूम बनाया गया है, जिससे चालकों को असुविधा नहीं हो।

इस भवन में 2 किचेन के साथ डायनिंग हॉल, जेनरल स्टोर, सुधा स्टोर, आईसक्रीम पार्लर इत्यादि सुविधाएं सम्मिलित की गई हैं। यहां सोलर पावर जेनरेशन सिस्टम भी लगाया गया है। योजना के तहत पूरे परिसर में बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.