Move to Jagran APP

गया-पटना रेलखंड पर टूटा ट्रैक्शन तार, दो-तीन घंटे तक रुकी रही ट्रेन; वजह व नुकसान बताने से बच रहा विभाग

Gaya News आज सुबह गया-पटना रेलखंड पर ओवरहेड ट्रैक्शन तार टूट गया था जिसकी वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। घटना के दौरान गया से पौने पांच बजे गया-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन जा रही थी जिस रोक दिया गया। पैसेंजर ट्रेन लगभग दो घंटे तक रुकी रही। तार कैसे टूटा विभाग को कितना नुकसान हुआ? इसकी कोई सूचना नहीं मिल पाई है।

By Aysha SheikhEdited By: Aysha SheikhUpdated: Mon, 18 Sep 2023 11:59 AM (IST)
Hero Image
गया-पटना रेलखंड पर टूटा ट्रैक्शन तार, दो-तीन घंटे तक रुकी रही ट्रेन
जागरण संवाददाता, गया : सोमवार की अहले सुबह गया-पटना रेलखंड पर स्थित मीराबीघा हॉल्ट के पास ओवरहेड ट्रैक्शन तार टूटने से अप एवं डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया।

रेल सूत्रों के अनुसार, पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत गया- पटना रेलखंड के बेलागंज स्टेशन से आगे सुबह ओवरहेड का तार टूट कर लटक गया था।

आउटर सिग्नल पर ट्रेन को रोका

घटना के दौरान गया से पौने पांच बजे गया-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन गया से खुलकर पटना के लिए जा रही थी। तार टूटने की सूचना पर मीराबीघा हॉल्ट के पहले आउटर सिग्नल पर ट्रेन को रोक दिया गया।

लगभग दो घंटे तक रुकी रही ट्रेन

पैसेंजर ट्रेन लगभग दो घंटे तक रुकी रही। इस संबंध में रेल ट्रैफिक विभाग के अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्शन तार ठीक होते ही सवा सात बजे से अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें - वो अंदर-अंदर कितना घुटी होगी? पति का अवैध संबंध और फिर मारपीट, मायके लौटकर नवविवाहिता ने दी जान

नुकसान के बारे में नहीं कोई जानकारी

डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने में विभागीय कर्मचारी लगे हुए हैं। इसके बाद डाउन लाइन पर आठ बजे से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया।

किसी की हताहत की कोई सूचना नहीं है। तार कैसे टूटा, विभाग को कितना नुकसान हुआ? इस बारे में विभाग कुछ भी जानकारी नही दे पा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।