Bihar News: गया के ट्रैफिक पुलिसकर्मी की इस ईमानदारी को जान कहेंगे वाह-वाह, एसएसपी आशीष भारती की भी करेंगे तारीफ
गया पुलिस ने एक महिला का खोया हुआ बैग लौटाया जिसमें ₹10000 नकद सोने के आभूषण थे। ट्रैफिक पुलिस जवान ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग में रखे कागजात के आधार पर महिला को खोज निकाला और उसे बैग सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि कोई भी गुम या भुला हुआ सामान मिलने पर उसे वास्तविक धारक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जागरण संवाददाता, गया। इन दिनों नवरात्र और दशहरा का गया में माहौल है। सभी लोग परिवार के साथ दशहरा पर्व का आनंद लेने गया की सड़कों पर निकले हैं। गया पुलिस भी आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चुस्त और दुरुस्त है।
इसी क्रम में गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकड़िया मोड़ के समीप एक महिला का रुपए से भरा बैग गिर गया। महिला काफी चिंतित और तनाव में थी। इसी क्रम में ड्यूटी में तैनात रहे ट्रैफिक पुलिस जवान को रुपये से भरा बैग मिल गया।
जवान ने अपने ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग में रहे कागजात के आधार पर उसे महिला को खोज निकाला और रुपए से भरा बैग उसे महिला को सौंप दिया। पीड़ित महिला ने उसे ट्रैफिक जवान को धन्यवाद करते हुए अपना बैग खोली।
बैग में था ₹10000 नगद व स्वर्ण आभूषण
महिला ने पुलिस को बताया कि इस बैग में करीब ₹10000 नगद, सोने का आभूषण, कई महत्वपूर्ण कागजात और गोदरेज व लाकर की चाबी थी।महिला ने कहा गया पुलिस ने अपने ईमानदारी का परिचय देते हुए हमें बहुत बड़ा संकट से बचा लिया है। इसके लिए गया पुलिस और ट्रैफिक जवान को शुक्रिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।