Gaya News: पुरानी पेंशन बहाली के लिए 21 व 22 नवंबर को गया के रेल कर्मचारी करेंगे गुप्त मतदान
ईसीआरकेयू के अलावे पूरे भारतीय रेलवे में सभी रेलवे जोन और कारखाना में हड़ताल के लिए मतदान एक ही साथ होगा। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली हेतु संयुक्त फोरम का गठन किया गया है जो नई पेंशन प्रणाली को समाप्त कर पुरानी पेंशन प्रणाली की बहाली के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन कर रहा है।
By subhash kumarEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Tue, 21 Nov 2023 04:19 PM (IST)
जागरण संवाददाता,गया। गया के डीडीयू मंडल में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन 21 व 22 नवंबर को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर भविष्य में होने वाले रेल हड़ताल के लिए रेल कर्मचारियों का विचार जानने के लिए स्ट्राइक बैलट का प्रयोग करेंगे।
ईसीआरकेयू के अलावे पूरे भारतीय रेलवे में सभी रेलवे जोन और कारखाना में हड़ताल के लिए मतदान एक ही साथ होगा। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली हेतु संयुक्त फोरम का गठन किया गया है, जो नई पेंशन प्रणाली को समाप्त कर पुरानी पेंशन प्रणाली की बहाली के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन कर रहा है।
अब तक प्रत्येक महीने की 21 तारीख को नई पेंशन योजना को समाप्त कर सभी को पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन-प्रदर्शन किया जाता रहा है।
ईसीआरकेयू हाजीपुर के कार्यकारी अध्यक्ष हाजीपुर मिथिलेश कुमार ने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साथ ही ईसीआरकेयू के केदार प्रसाद, बीबी पासवान,रमेश चंद्रा,रामप्रवेश प्रसाद अध्यक्ष, मुकेश सिंह, लक्ष्मण प्रसाद के अलावा बहुत सारे रेल कर्मचारी भी सक्रियता के साथ तैयारी में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें
Bihar Teacher Recruitment: खुशखबरी! बिहार में अलग से 12000 से अधिक शिक्षकों की होगी नियुक्ति, बस मंत्रिमंडल से मंजूरी का इंतजारBPSC TRE 2.0: शिक्षक की एक सीट पर पांच दावेदार, ये दो प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर रद्द होगा रजिस्ट्रेशन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।