Move to Jagran APP

Gaya: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गया स्टेशन बनेगा आधुनिक, 299 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी

Amrit Bharat Stations अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत गया रेलवे जंक्शन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। गया जंक्शन पर लगभग 299 करोड़ रुपये की बड़ी राशि से शिलान्यास का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पंडाल और उसके चारो ओर रेल प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों व जवान मुस्तैद दिखे ।

By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 06 Aug 2023 01:03 PM (IST)
Hero Image
Gaya: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गया स्टेशन बनेगा आधुनिक, 299 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी
जागरण संवाददाता, गया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत गया रेलवे जंक्शन का लगभग 299 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण विकास को लेकर रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शिलान्यास किया गया।

जानकारी के अनुसार, देशभर के 508 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास योजना के अंतर्गत शिलान्यास पीएम द्वारा किया गया है। इसमें गया रेलवे तथा पहाड़पुर स्टेशन भी शामिल है।

इन स्टेशनों के लिए अमृत भारत योजना के तहत है निर्धारित राशि

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया जंक्शन पर लगभग 299 करोड़ रुपये की बड़ी राशि से पीएम द्वारा शिलान्यास का कार्य किया गया।

इसके अलावा, अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से, सासाराम स्टेशन पर लगभग 21.32 करोड़, भभुआ रोड स्टेशन पर लगभग 24.22 करोड़, कुदरा स्टेशन पर लगभग 18.76 करोड़, दुर्गावती स्टेशन पर लगभग 18.04 करोड़ रुपये की लागत से तथा चंदौली मझवार स्टेशन पर 21.70 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य होगा।

रेल व जिला प्रशासन कार्यक्रम स्थल पर रहे मुस्तैद

गया जंक्शन परिसर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के लिए बने कार्यक्रम स्थल पंडाल और उसके चारो ओर रेल प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों व जवान मुस्तैद दिखे। कार्यक्रम के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गया जंक्शन पर आरपीएफ-जीआरपी के अधिकारी व जवान तैनात थे।

बता दें कि गया रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्य में रेलयात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को लेकर स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कानकोर्स, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और सुंदरीकरण आदि संबंधी आवश्यक विकास कार्य किए जाएंगे।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार, पूर्व सांसद हरि मांझी, पूर्व सांसद रामजी मांझी, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, नेता अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य शामिल रहे। इसके अलावा जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

इन दौरान सदर एसडीओ राजेश कुमार, गया स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार, एसएस मिथिलेश कुमार, रामप्रवेश प्रसाद, सीएसजी लोकेश कुमार, दीपक कुमार टू, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार दिवेद्वी, इजीनियरिंग विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

स्कूली बच्चों ने निबंध व चित्रकारी प्रतियोगिता में लिया भाग

गया जंक्शन पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता आदि में भाग लिया। बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। बता दें कि रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना नाम से स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई नीति तैयार की गई है। अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।