जल-जीवन-हरियाली अभियान में 64.95 अंकों के साथ गया पूरे बिहार में पहले पायदान पर
टाप रैंकिंग में जहानाबाद दूसरे व औरंगाबाद तीसरे नंबर पर है। यह जानकारी सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त सुमन कुमार ने दी। उन्होंने रैंकिंग को बरकरार रखने के लिए लगातार मेहनत करने पर जोर दिया।
By Sumita JaiswalEdited By: Updated: Tue, 24 Aug 2021 10:34 AM (IST)
गया, जागरण संवाददाता। गया जिला ने जल-जीवन- हरियाली अभियान (Jal-Jivan- Hariyali Campaign in Bihar) में एक बार फिर से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस बात की जानकारी सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त सुमन कुमार (Deputy Development Commissioner) ने दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसे बनाये रखने के लिए सबको लगातार मेहनत करने की जरूरत है। जिला को 64.94 फाइनल अंक प्राप्त हुए हैं। जिसमें प्रपत्र-1 अंतर्गत जल स्रोत को अतिक्रमण को मुक्त करना (to make water sources encroachment free), नए जल संरचना का निर्माण (Construction of new water resources) में 9.91 अंक, प्रपत्र 2 अंतर्गत सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का जीर्णोद्धार में 20.14 अंक, प्रपत्र 3 अंतर्गत सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार में 5.08 अंक, प्रपत्र 4 अंतर्गत सार्वजनिक कुओं /चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण में 5.52 अंक, प्रपत्र 5 अंतर्गत चेक डैम का निर्माण में 6 अंक, प्रपत्र 6 अंतर्गत नए जल स्रोतों का सृजन में 5 अंक, प्रपत्र- 7 अंतर्गत भवनों में छत वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण में 5.55 अंक, प्रपत्र 8 अंतर्गत पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण में 6.67 अंक, प्रपत्र 10 अंतर्गत भवनों पर सौर ऊर्जा लगाने में 1.07 अंक प्राप्त हुए हैं।
कुओं का जीर्णोद्धार कराने पर दिया जोरसमीक्षा बैठक में कुओं का जीर्णोद्धार, कुओं/चापाकल के नजदीक सोख्ता का निर्माण, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सरकारी भवनों पर सोलर प्लेट, लोक शिकायत व अन्य मसलों की समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने सम्बंधित विभागों को निर्देश दिया कि जल जीवन हरियाली अंतर्गत जिले की रैंकिंग को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक कुओं का जीर्णोद्धार कराएं। रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोख्ता का निर्माण पर अधिक से अधिक ध्यान दें।
लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की समीक्षा की सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में विभिन्न विभाग के अफसर उपस्थित थे।जल जीवन हरियाली की टॉप फाइव रैंकिंग
जिला-प्राप्तांकगया-64.95जहानाबाद-61.75औरंगाबाद-55.12नालंदा-55.05बक्सर-54.68
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।