Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भागलपुर से गया, नवादा और सासाराम के रास्‍ते नई दिल्‍ली जाएगी होली स्‍पेशल ट्रेन, जानिए टाइम टेबल

Holi Special Trains गया सासाराम डीडीयू होकर भागलपुर-नई दिल्ली के बीच होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। होली स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो तृतीय श्रेणी के तीन शयनयान श्रेणी के 11 व साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे। ---------

By Vyas ChandraEdited By: Updated: Sun, 28 Mar 2021 05:42 PM (IST)
Hero Image
होली स्‍पेशल ट्रेन का किया जाएगा परिचालन। प्रतीकात्‍मक फोटो

गया, जागरण संवाददाता। होली पर्व में यात्रियों की सुविधा के लिए कई होली स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) का परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के किऊल, गया, नवादा, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के रास्‍ते भागलपुर और नई दिल्ली के बीच 02349/02350 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।

पांच एवं 12 अप्रैल को चलेगी ये ट्रेन

गाड़ी संख्या 02349 भागलपुर- नई दिल्ली होली स्पेशल 05 एवं 12 अप्रैल को तथा 02350 नई दिल्ली-भागलपुर होली स्पेशल 06 एवं 13 अप्रैल को चलेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। वहीं गाड़ी संख्या 02349 भागलपुर- नई दिल्ली होली स्पेशल भागलपुर से 17:40 बजे खुलेगी तथा अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 20 बजे किऊल, 21:22 बजे नवादा 23:20 बजे गया और 00.28 बजे सासाराम 01:50 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 12:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

छह एवं 13 अप्रैल को नई दिल्‍ली से चलेगी ट्रेन

यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 02350 नई दिल्ली-भागलपुर होली स्पेशल नई दिल्ली से 06 एवं 13 अप्रैल को 23:45 बजे खुलकर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 10:50 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर 11:57 बजे सासाराम, 13:25 बजे गया, 15:08 बजे नवादा, 17:40 बजे क्यूल रूकते हुए 20 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इस होली स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 03, शयनयान श्रेणी के 11 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे । गौरतलब है कि होली पर बाहर से आने वाले लोगों की संख्‍या काफी ज्‍यादा हो जाती है। वहीं होली के तुरंत बाद काम पर लौटने वालों की भी काफी भीड़ होती है। कई दिनों तक ट्रेनों में मारामारी की स्थिति रहती है। हालांकि इस बार कोरोना के कारण ट्रेनों में वह स्थिति नहीं रहेगी।

यह भी पढ़ें- गया के रास्‍ते पटना व आनंद विहार के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन, होली के बाद लौटने वालों को भी सहूलियत