Bihar News: मुकेश सहनी को भद्दी गालियां देने वाला आमस थानेदार निलंबित, IG क्षत्रनील ने दिए जांच के आदेश
गया के आमस थाना के पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत कुमार को विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। मगध रेंज के आइजी क्षत्रनील सिंह ने सोमवार को उन्हें निलंबित कर दिया। इस मामले की जांच के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।
जागरण संवाददाता, गया। विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का नाम लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले गया के आमस थाना के गालीबाज पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
मगध रेंज के आइजी क्षत्रनील सिंह ने सोमवार को इन्हें निलंबित कर दिया। निलंबित पुलिस निरीक्षक को मुख्यालय पुलिस केंद्र गया में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।साथ ही, पुलिस निरीक्षक के विरुद्ध लगाए गए आरोपों की विस्तृत जांच के लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है।
इन पर विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है। यह कार्रवाई गया के पुलिस कप्तान आशीष भारती की अनुशंसा पर की गई थी।
शेरघाटी एएसपी ने लिया था संज्ञान
पुलिस निरीक्षक पर आरोप है कि इनके द्वारा वीआइपी नेता पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। जिसका ऑडियो प्रचारित हो गया था।मामला संज्ञान में आने पर शेरघाटी एएसपी ने उस आडियो की जांच की और उसे सत्य पाया था। उन्हीं की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने पुलिस निरीक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा आइजी से की थी। उसके बाद कार्रवाई की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।