Imamganj Upchunav Result 2024: इमामगंज में हो सकता है उलटफेर, प्रशांत किशोर की पार्टी कर सकती है खेला
बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव का भी परिणाम सामने आने वाला है। इन सीटों एक सबसे प्रमुख सीट है गया की इमामगंज सीट। इस सीट पर जीतन राम मांझी ने अपनी बहू दीपा मांझी (Deepa Manjhi) को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं इनके सामने राजद के रौशन मांझी (Roshan Manjhi) और जन सुराज (Jan Suraaj) के जितेन्द्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, गया। बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव का भी परिणाम सामने आने वाला है। इन सीटों एक सबसे प्रमुख सीट है गया की इमामगंज सीट। इस सीट पर जीतन राम मांझी ने अपनी बहू दीपा मांझी (Deepa Manjhi) को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं इनके सामने राजद के रौशन मांझी (Roshan Manjhi) और जन सुराज (Jan Suraaj) के जितेन्द्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं।
राजद के रौशन मांझी का इमामगंज विधानसभा क्षेत्र जाना-बुझा है। वे इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं। पहले भी चुनाव का स्वाद चख चुके हैं। इस बार इनका दमखम राजद के क्षेत्रीय सांसद अभय कुशवाहा को लेकर ज्यादा मजबूत दिखता है।
पहली बार चुनावी मैदान में जन सुराज
जन सुराज पार्टी ने पहली बार उपचुनाव में अपना कदम बढ़ाया है। पार्टी के प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार बांकेबाजार क्षेत्र से आते हैं और इनकी पहचान एक ग्रामीण चिकित्सक के साथ सामाजिक कार्यक्रमों से जोड़ी जाती है। जन सुराज नई पार्टी होने के कारण इस क्षेत्र में पूरी मेहनत के साथ लगी है।पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह प्रयास है कि हर घर में दस्तक देकर अपनी पहचान बताएं। ग्रामीण क्षेत्र में उनकी यह पहचान बहुत हद तक कामयाब हो रही है। यानी यह कहा जाए कि इमामगंज विस क्षेत्र में तीनों पार्टियां अपने दमखम पर चुनावी मैदान में डटी हैं। मुकाबला कांटे के होने की पूरी संभावना है।
इमामगंज विधानसभा क्षेत्र का समीकरण
इमामगंज विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है और जातीय मतदाताओं के आंकड़े में मांझी समाज का वोट सर्वोपरि है। दूसरे नंबर पर दांगी/ कोयरी है। तो तीसरा स्थान यादव समाज का है। यहां पर यह बता दें कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 315161 है। जिसमें 163710 पुरुष और 151442 महिला मतदाता वोटों का प्रयोग करेंगे।जातीय आधार पर हम और राजद के उम्मीदवार मांझी जाति से आते हैं तथा जन सुराज के उम्मीदवार पासवान जाति से आते हैं। निर्णायक वोट यहां अगड़ी जाति का भी होगा। देखना यह है कि किसे कौन पार्टी किस तरफ मोड़ता है। मुस्लिम समाज के वोट पर बहुत हद तक दोनों पार्टी अपना दावा कर रही है। यह निर्णय अंतिम तक होने की उम्मीद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।