राजस्थान में एटीएम की हेराफेरी करने वाले छिपे हैं नवादा में, कई लोगों को लगा चुके हैं लाखों का चूना
नवादा के सिरदला थाना क्षेत्र के कुछ गांवों में एटीएम की हेराफेरी करने वाले ठगों का ठिकाना है। ये दूसरे राज्यों में घटना को अंजाम देते हैं। ऐसे ही एक मामले में राजस्थान के जैसलमेर की पुलिस ने छापेमारी की।
सिरदला (नवादा), संवाद सूत्र। राजस्थान समेत अन्य राज्यों में नवादा के एटीएम ठग गिरोह उत्पात मचा रहे हैं। कभी पंजाब तो कभी राजस्थान की पुलिस यहां छापेमारी को पहुंचती है। गुरुवार को जैसलमेर पुलिस ने सिरदला थाना क्षेत्र के हेमराज कुरहा गांव में सघन छापेमारी की। यहां दो ठगों के होने की खबर के बाद पुलिस पहुंची थी। हालांकि पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
लाखों का चूना लगाकर फरार हैं दो ठग
जैसलमेर थाना के एसआइ कुशाग्र चन्द्र दो अन्य अधिकारी के साथ सिरदला थाने पहुंचे। यहां के एसआइ जितेंद्र कुमार व पुलिस जवानों के साथ छापेमारी की। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बताया जाता है कि जैसलमेर शहर में सिरदला के हेमराज कुरहा गांव निवासी दो युवकों ने अलग अलग जगहों पर एटीएम से हेराफेरी कर कई खाताधारकों को लाखों का चूना लगाया है। इस मामले में जैसलमेर थाना में प्राथमिकी (42/018) दर्ज है। इनके समेत चार मामले में दोनों युवक फरार है। एसआइ के अनुसार मोबाइल लोकेशन के अनुसार युवक के सिरदला थाना क्षेत्र के किसी गांव में रहने की जानकारी मिली। हालांकि छापेमारी में उनका कोई सुराग नहीं मिला है। इसके बाद पुलिस टीम लौट गई।
कई राज्यों में फैला है एटीएम फ्रॉड गिरोह का जाल
बताया जाता है कि सिरदला थाना के पश्चिमी सीमा पर बसे गांव के कुछ युवक एटीएम हेराफेरी कर रुपये उड़ाने के मास्टरमाइंड हैं। ये दूसरे राज्यों में जाकर लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर देते हैं। उनकी वजह से खाताधारक के साथ साथ पुलिस की भी नींद हराम हो गई है। एक माह पूर्व भी उत्तर प्रदेश की पुलिस पहुंची थी। वहीं एक वर्ष पूर्व पंजाब कि पुलिस सिरदला पहुंची थी। लेकिन आरोपी को पकडऩे के सफलता नहीं मिली थी। बहरहाल राजस्थान पुलिस की छापेमारी से एक बार फिर इन गांवों का नाम खराब हुआ है। पुलिस का कहना है कि जब तक समाज के लोग साथ नहीं देंगे, ऐसे अपराधी प्रवृत्ति के लोग अपना काम करते रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।