Move to Jagran APP

Indian Railway News: दीपावली व छठ में घर आना हुआ मुश्किल, बिहार की ट्रेनों में अब नो रुम

त्योहार नजदीक आते ही बिहार आने वाली राजधानी समेत एक्सप्रेस ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। महाबोधि एक्सप्रेसपुरुषोत्तम एक्सप्रेसपूर्वा एक्सप्रेसमुंबई मेलकालका-हावड़ा स्पेशल समेत दर्जनों ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है। यहां देखें ट्रेनों की स्थिति।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Mon, 11 Oct 2021 06:07 PM (IST)Updated: Mon, 11 Oct 2021 06:08 PM (IST)
हावड़ा-गया एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच के साथ परिचालन, सांकेतिक तस्‍वीर।

गया, जागरण संवाददाता। दीपावली व छठ पर्व में बिहार अपने घर गया आने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बिहार आने वाली ट्रेनों में आरक्षित टिकट मिलना और भी ज्यादा मुश्किल होते जा रहा है। गया जंक्शन होकर चलने वाली राजधानी व एक्सप्रेस के अलावे पैसेंजर ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। नई दिल्ली से आने वाली सभी राजधानी एक्सप्रेस और एक्सप्रेस ट्रेनों में आरक्षित टिकट वेटिंग चल रहा है। यही स्थिति मुंबई,चेन्नई,जोधपुर,अजमेर,कोलकाता,न्यू जलपाईगुड़ी समेत अन्य जगहों से गया आने वाली ट्रेनों में है। बता दें कि कोरोना काल के बाद रेलवे की ओर से लगभग सभी ट्रेनें शुरू कर दी गई हैं,फिर भी त्योहार में आरक्षित टिकट लोगों को नहीं मिल रहा है।

इन ट्रेनों में भी नो रूम

नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस,आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस,पुरुषोत्तम एक्सप्रेस,पूर्वा एक्सप्रेस,मुंबई मेल,कोलहापुर-धनबाद एक्सप्रेस,चेन्नई-गया एक्सप्रेस,कालका-हावड़ा स्पेशल सहित दर्जनों ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। यहीं हाल आनंद विहार-गया गरीब रथ साप्ताहिक एक्सप्रेस में कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है। इसके अलावा दीक्षाभूमि एक्सप्रेस,आनंद विहार टर्मिनल-पुरी नंदन कानन स्पेशल ट्रेनों में भी रेल यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। बता दें कि कोरोना काल के बाद रेलवे की ओर से लगभग सभी ट्रेनें शुरू कर दी गई हैं, फिर भी त्योहार के सीजन में आरक्षित टिकट नहीं मिल रहा है।

पूजा स्पेशल ट्रेनों के चलाने की अबतक नहीं हुई कोई घोषणा

रेलवे की ओर से दुर्गा,दीपावली व छठ त्योहार को देखते हुए हर साल पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा किया जाता रहा है। लेकिन इस बार नवरात्र शुरू हो जाने के बाद भी रेलवे की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है। बिहार के गया,नवादा,औरंगाबाद, जहानाबाद, अरबल, शेखपुरा के अलावे अन्य के रहने वाले लोग नई दिल्ली,मुबई,कोलकाता के अलावे महानगरों में काम करते है जो त्योहार पर अपने घर आते है। उनके लिए रेलवे के द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेन भीड़ को देखते हुए चलाई जाती थी। लेकिन इस बार अबतक नहीं शुरू हुई है।

हावड़ा-गया एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोंच लगाकर हो रहा परिचालन

रेलवे की ओर से रेल यात्रियों की हर रोज बढ़ती संख्या को देखते हुए हावड़ा-गया एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाकर चलाई जा रही है। यहीं हाल, गया से हावड़ा जाने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में है। बता दे कि कोलकाता से बिहार आने वाली ज्यादातर ट्रेनों अतिरिक्त कोच लगाकर ट्रेनों का परिचालन कराई जा रही है। इसके बावजूद भी रेल यात्रियों की भीड़ में कमी नहीं आ रही है। कोलकाता में बिहार के विभिन्न जिलों के मध्यवर्गीय परिवार और मजदूर वर्ग के लोगों की संख्या अधिक है। जो जहां रहकर काम करते है। वे लोग बिहार अपने घर त्योहार में लौटते है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.