Move to Jagran APP

जीविका ने चार दिनों में 48 हजार दीदियों का करवाया सुरक्षा बीमा, 21 से 31 अक्टूबर तक जीविका मना रही बीमा सुरक्षा उत्सव

चार दिनों में 48 हजार जीविका दीदियों का सुरक्षा से संबंधित खाता खोलवाया गया है। जीविका दीदियों एवं उनके परिवार द्वारा इस वर्ष 1 लाख 1 हजार 742 बीमा करवाया गया है। जिला परियोना प्रबंधक जीविका की अध्यक्षता में जिला परियोना प्रबंधक इकाई गया में वर्चुअल समीक्षा बैठक की गई।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Updated: Mon, 25 Oct 2021 07:29 PM (IST)
Hero Image
चार दिनों में 48 हजार दीदियों का करवाया सुरक्षा बीमा
 जागरण संवाददाता, गया: ग्रामीण परिवारों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से 21 से 31 अक्टूबर तक बीमा सुरक्षा उत्सव मनाया जा रहा है। इसके लिए बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रों एवं विशेष कैम्पों के माध्यम से जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं एवं उनके परिवार के सदस्यों का बीमा कराया जा रहा है।

चार दिनों में 48 हजार जीविका दीदियों का सुरक्षा से संबंधित खाता खोलवाया गया है। जीविका दीदियों एवं उनके परिवार द्वारा इस वर्ष 1 लाख 1 हजार 742 बीमा करवाया गया है। सभी प्रखंडों में बीमा करवाने का कार्य चल रहा है। इस कार्य को और अधिक गति प्रदान करने के उदेश्य से जिला परियोना प्रबंधक जीविका की अध्यक्षता में जिला परियोना प्रबंधक इकाई, गया में वर्चुअल समीक्षा बैठक की गई।

बैंकों में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को दिलवाएं बीमा का लाभ

सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधकों एवं प्रखंड मेंटर को निर्देश दिया गया कि अपने प्रखंड में सभी जीविका दीदियों का दोनों बीमा कराएं। उन्होंने कहा कि यह बीमा गरीबों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा अधिकार है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए साल में केवल 330 रुपये एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए 12 रुपये हैं। 342 रुपये में दोनों बीमा हो जाता है। किसी कारण दुर्घटना अथवा मृत्यु की स्थिति में गरीब लोगों एवं उनके परिवार के लिए यह बीमा काफी मददगार साबित होती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।