Jitan Ram Manjhi: मांझी ने 2019 के चुनाव में खर्च कर दिए थे इतने रुपये, फिर भी मिली थी करारी हार
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के पार्टी सुप्रीमो जीतनराम मांझी भी लोकसभा चुनाव में खर्च करने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में 46 लाख 98 हजार 107 रुपये खर्च किए थे। उन्होंने जन सभाओं रैली जुलूस राजनीति दलों के स्टार प्रचारकों पर 6 लाख 99 हजार 560 रुपये व्यय किए। इसी तरह स्टार प्रचारक के साथ जन सभाओं पर सात लाख चार हजार 44 रुपये खर्च किए।
नीरज कुमार, गया। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवार के लिए खर्च करने की राशि तय कर दी है। एक उम्मीदवार अपने संसदीय क्षेत्र में 95 लाख रुपये अधिकतम खर्च कर सकते हैं। तय राशि में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय राजनीतिक एवं निर्दलीय उम्मीदवारों पर लागू है। इसमें चुनाव से जुड़ी हर खर्च शामिल हैं।
इस तरह यह कहा जाए कि अब लोकसभा चुनाव लड़ना काफी महंगा हो गया है। जो सामर्थ उम्मीदवार हैं, वैसे उम्मीदवार हीं लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। बढ़ती चकाचौंध की दुनिया में अर्थ यानि पैसा ही चुनाव में मायने रखता है। बिना अर्थ के लोकसभा चुनाव की नैया पार करना संभव नहीं है।
एक जमाना था जब लोग कम खर्च और पैदल जनसंपर्क कर चुनाव की नैया पार कर सांसद बनते थे, लेकिन अर्थ के युग में यह संभव नहीं है। निर्वाचन आयोग के आंकड़े पर गौर करें तो वर्ष 2019 में राजग गठबंधन के गया संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार विजय मांझी ने सबसे अधिक 63 लाख 48 हजार 940 रुपये खर्च किए हैं, जबकि दूसरे नंबर हम पार्टी के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने अपनी ताकत लगाते हुए 46 लाख 98 हजार 107 रुपये खर्च किए हैं। फिर भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
सबसे ज्यादा स्टार प्रचारकों राशि हुई व्यय
गया संसदीय क्षेत्र के राजग उम्मीदवार विजय मांझी ने चुनाव में विजय पाने के लिए स्टार प्रचारक, जन सभा, रैली पर सबसे ज्यादा 11 लाख 56 हजार 585 रुपये व्यय किए हैं। इसी तरह जन संभाएं, रैली, जुलूस पर 6 लाख 12 हजार 553 रुपये, प्रचार सामाग्री पर 6 लाख 84 हजार 887 रुपये, केवल नेटवर्क, एसएमएस या इंटरनेट और इंटरनेट मीडिया तथा इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया पर 2 लाख 99 लाख 285 रुपये, प्रचार वाहनों पर 18 लाख 87 हजार 233 रुपये, पार्टी के कार्यकर्ता और बूथ पोलिंग एजेंट पर 9 लाख 16 हजार 602 एवं अन्य प्रचार व्यय सात लाख 91 हजार 797 रुपये व्यय किए गए हैं।
चुनाव में जीतनराम ने दिल खोलकर किए थे खर्च
निर्वाचन आयोग का आंकड़ा बताता है कि हम पार्टी सुप्रीमो जीतनराम मांझी भी लोकसभा चुनाव में खर्च करने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में 46 लाख 98 हजार 107 रुपये खर्च किए थे।उन्होंने जन सभाओं, रैली, जुलूस, राजनीति दलों के स्टार प्रचारकों पर 6 लाख 99 हजार 560 रुपये व्यय किए। इसी तरह स्टार प्रचारक के साथ जन सभाओं पर सात लाख चार हजार 44 रुपये, रैली व जुलूस पर एक लाख 58 हजार 817 रुपये, इंटरनेट, नेटवर्क व इंटनेट मीडिया पर मात्र 44 हजार रुपये, प्रचार वाहनों पर सर्वाधिक 30 लाख 54 हजार 855 रुपये एवं बूथ कमेटी, पोलिंग एजेंट व पार्टी कार्यकर्ताओं पर कोई पैसा खर्च नहीं किया है। अन्य प्रचार माध्यम पर 36 हजार 862 रुपये खर्च किए हैं।
ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: पहले मोदी-नीतीश की रैली से दूरी, अब इस सीट पर ठोक दिया दावा; चिराग के मन में आखिर क्या?ये भी पढ़ें- Bihar Politics: सीट बंटवारे पर बड़ा अपडेट, मांझी ने सबकुछ कर दिया क्लियर; नीतीश को लेकर फिर दे दिया बवाल मचाने वाला बयान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।