RSS नेता इंद्रेश कुमार को NDA के कैबिनेट मंत्री की दो टूक, बोले- खुश होने दीजिए; राम ने तो हमें...
Jitan Ram Manjhi बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजग सरकार में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए मांझी ने इंद्रेश के बयान पर नाखुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने हमें काम करने का आदेश दिया है।
गयावासियों का मांझी ने जताया आभार
इसके अलावा मांझी ने गया लोकसभा क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया है। यद्यपि, मैं मानता हूं कि ये मौका तो बहुत पहले से ही था। परंतु, जनता ने शायद हमें भुला दिया था। लेकिन, अंत भला तो सब भला।VIDEO | Here's what Union minister Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) said on RSS leader Indresh Kumar's ‘those who became arrogant were stopped at 241 by Lord Ram’ remark.
"Let him be happy with that... Lord Ram has given us the mandate to work, and we are working. Those who are… pic.twitter.com/sxfCIenV63
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2024
पता नहीं था मोदी जी इतना बड़ा विभाग देंगे : मांझी
उन्होंने कहा कि हम नहीं जानते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हमें इतना बड़ा विभाग देंगे। विभाग देते हुए उन्होंने कहा कि मांझी जी हमने अपने विजन का विभाग आपको दिया है। उस समय हमको पता नहीं चलता था कि क्या उनका विजन है।रोजगार की स्थिति काफी गंभीर : जीतन
इसका दूसरा अर्थ यह भी हुआ कि छोटे से छोटे वर्कर से लेकर बड़े से बड़े वर्कर को साथ लेकर इसमें अवसर दिया जा सकता है। रोजगार दिया जा सकता है। आज रोजगार की स्थिति काफी गंभीर है। ऐसे में ये हमारे सामने चैलेंज है। मेरे ऊपर एक भारी जिम्मेदारी आ गई है कि हम कैसे इस विभाग को ले चलें। युवाओं को साथ लेकर चलें, उनको रोजगार मिले और राष्ट्र की समृद्धि हो। हम नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने में लग गए हैं।इस दौरान उन्होंने बताया कि वह दिल्ली से गया क्यों आए हैं। मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि गया की जनता का आभार व्यक्त करना था।लोग आ रहे हैं, मिल रहे हैं। उन्होंने लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने और खरा उतरने को लेकर शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना भी की। इसके बाद मांझी ने तेजस्वी यादव के लॉड एंड ऑर्डर को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार के बयान को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।सिर्फ भाजपा नहीं लड़ रही थी : जीतन राम
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार (RSS Leader Indresh Kumar) के बयान पर मांझी ने कहा कि क्या अहंकारी बताए हैं। सिर्फ भाजपा नहीं लड़ रही थी। महागठबंधन के लोग लड़ रहे थे। निर्दलीय वगैरह मिलाकर 300 से अधिक संख्या हो गई है। बहुमत की सरकार चल रही है। इसमें अहंकार की बात कहां से आती है।अहंकार की बात तब होती जब हम 100 के नीचे होते। हमारे सामने तो चैलेंज है कि हमारी जो आर्थिक स्थिति थी साल 2014 में, 11वें-12वें नंबर पर थे। आज हम 5वें पायदान पर आ गए हैं। 2029 तक तीसरे पायदान पर आने के लिए मोदी जी ने गारंटी दी है।उसी दिशा में हम लोग काम कर रहे हैं। एनडीए के लोग काम पर विश्वास करते हैं। परंतु, कुछ लोग थेथरई करके इधर-उधर की बात करते हैं। चुनाव के समय में भी कुछ लोगों ने गलत-गलत बात करके सहारा लिया। मांझी ने सवाल किया कि कहां आरक्षण खतरे में पड़ रहा है, कहां संविधान खतरे में है?लेकिन भोलीभाली जनता को समझाने में थोड़ा हद तक वो सफल हो गए, जिसकी वजह से कुछ सीटें कम आईं। यही सब कह-कह कर वो लोग आज ताल ठोक रहे हैं।कुछ लोगों का काम ही ऐसा है, जो कि सृजनात्मक काम नहीं कर सकते। हमेशा नकारात्मक भूमिका अदा करते हैं। यह भी पढ़ेंJitan Ram Manjhi : 'रोंगटे खड़े हो जाते हैं...', जीतन राम मांझी ने दिखाया आईना, तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के#WATCH | Gaya: Union Minister Jitan Ram Manjhi says, "I extend thanks to the people of Gaya...I got the good fortune of being the first Chief Minister from Gaya and now I am getting the good fortune of being the first Union Cabinet Minister from Gaya...PM Modi told me that this… pic.twitter.com/oUGDbj0iYI
— ANI (@ANI) June 14, 2024
Jitan Ram Manjhi : '...टूटने नहीं दूंगा', जीतन राम मांझी की 33 साल बाद बड़ी जीत, दिल खोलकर कह दी ये बात