Move to Jagran APP

'Nitish Kumar हमको चलता कर दिए; नहीं तो...', अफसरों के सामने ऐसे क्यों तमतमा गए जीतन राम मांझी?

Bihar Politics पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी खुलकर अपनी बात कही है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि महोत्सव की शुरुआत हमने किया था इस कारण लोग नहीं आए। उन्होंने कहा कि दोबारा मौका मिला तो तपोवन का रौनक बदल देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह दिल्ली जाकर केंद्र सरकार के पर्यटन विभाग से तपोवन के विकास की बात करेंगे।

By Gaurav Kumar Edited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 15 Jan 2024 02:50 PM (IST)
Hero Image
जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर बोला हमला
संवाद सूत्र, अतरी। मोहड़ा प्रखंड के तपोवन महोत्सव का उद्घाटन रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, डीडीसी बिनोद दुहन, अतरी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक एवं पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक रंजीत यादव ने कहा कि यह पर्यटक स्थल है। इसका और विकास होना चाहिए। तपोवन में फोरलेन बाईपास का निर्माण होना चाहिए।

कुंड के पास से गुजरने वाली सभी भारी वाहनों पर रोक लगनी चाहिए। विधायक फंड से यहां पर एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह तपोवन में थाना बनाने के लिए तेजस्वी यादव से बात करेंगे।

तपोवन महोत्सव में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार कुमार, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य लोग आमंत्रित थे।

तपोवन का रौनक बदल देंगे- जीतन राम मांझी

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि महोत्सव की शुरुआत हमने किया था, इस कारण लोग नहीं आए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमको चलता कर दिए, नहीं तो आज तपोवन की स्थिति ऐसी न होती।

यदि हमको दोबारा मौका मिला तो तपोवन का रौनक बदल देंगे। हम दिल्ली जाकर केंद्र सरकार के पर्यटन विभाग से तपोवन के विकास की बात करेंगे।

इस मौके पर एसडीओ गोपाल कुमार, डीएसपी प्रकाश कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार यादव, सीओ सुनील कुमार, आरो पृथा अखौरी, थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, तनुजा, मुखिया नवीन कुमार विद्यार्थी, शिल्पी सिंह, पिंटुस रविदास, नरेश पंडित, रविन्द्र भारती, श्रवण कुमार, दिनेश मांझी, सुपेन्द्र कुमार मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-

Bihar Crime: मोतिहारी में फाइनेंस कंपनी को लूटने पहुंच गए बदमाश, एक को लोगों ने दबोचकर खूब पीटा; फिर पुलिस ने...

अस्पताल की जगह ओझा के पास लेकर चले गए... टीका के बाद बीमार बच्चे की मोबाइल से कराई झाड़फूंक, चली गई जान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।