Move to Jagran APP

Jitan Ram Manjhi: '...मंत्री बनने के बाद मेरा मुंह बंद हो गया है', मांझी बोले- आज भी CM की कुर्सी जाने का मलाल

Bihar Politics केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि बोधगया विष्णुपद एवं राजगीर तीनों धार्मिकस्थलों को मिलाकर एक कॉरिडोर बनाया जाएगा। उन्‍होंने मंत्रालय मिलने का किस्‍सा साझा करते हुए कहा कि एमएसएमई मंत्रालय के विभाग का लिफाफा मिला तो देखकर अपना माथा ठोक लिया कि न जाने कौन सा यह विभाग है लेकिन पीएम मोदी ने मुझपर भरोसा दिखाते हुए कहा कि मैंने आपको अपनी कल्‍पना का विभाग दिया है।

By kamal nayan Edited By: Prateek Jain Updated: Sat, 15 Jun 2024 06:29 PM (IST)
Hero Image
गया जिले के बांदेगढा गांव में नवनिर्वाचित सांसद और केंद्रीय मंत्री।
संवाद सूत्र, मोहनपुर (गया)। प्रखंड बांदेगढा गांव में सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि गया के विकास के लिए बहुत योजनाएं मन में हैं। बोधगया, विष्णुपद एवं राजगीर तीनों धार्मिकस्थलों को मिलाकर एक कॉरिडोर बनाया जाएगा। यहां पर देश-विदेश के लोग आते हैं, इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के विभाग का लिफाफा मिला तो देखकर अपना माथा ठोक लिया कि न जाने कौन सा यह विभाग है, परंतु पीएम नरेन्द्र मोदी ने मुझसे कहा कि मैंने अपनी कल्पना का विभाग आपको दिया हैं।

बांदेगढा गांव में मंच से संबोधित करते मंत्री जीतन राम मांझी

'...छोटे-छोटे उद्योग एवं रोजगार के अवसर मिलेंगे'

मांझी ने कहा कि जिस विभाग का मैं मंत्री बना हूं उस विभाग में छोटे-छोटे उद्योग एवं रोजगार के अवसर मिलेंगे। बिहार या पूरे देश में छोटे-छोटे उद्योग बंद पड़े हैं उन सभी को चालू कराया जाएगा। इससे बेरोजगारी दूर होगी।

उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद मेरा मुंह बंद हो गया है। सांसद रहता तो ज्यादा काम करता। मंत्री पद के बाद मर्यादाओं में बंधना पड़ता है। सिर्फ सांसद रहता तो कहते कि या तो कॉमन स्कूली सिस्टम लागू कीजिए अथवा बाबा साहब आंबेडकर का नाम लेना छोड़ दीजिए।

विपक्षी भ्रम फैला रहे हैं: मांझी

उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार बहुत मजबूत है। विरोधी दल भ्रम फैलाने की कोशिश करते रहते हैं। कभी संविधान बदल दिया जाएगा, आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा, अब ये लोग भ्रम फैला रहे हैं।

वहीं, जीतन राम मांझी ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने का आज भी मलाल है। उस समय मैं अच्छा काम कर रहा था, लेकिन अच्छा काम कइयों को ठीक नहीं लगता है। शुक्रवार की शाम को बांदेगढा गांव में हम राष्ट्रीय सचिव कमलेश कुमार सिंह की ओर से मंत्री जीतनराम मांझी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।

यह भी पढ़ें - 

Jitan Ram Manjhi: महागठबंधन 9 सीटें कैसे जीत गया? जीतन राम मांझी ने खोल दी पोल; बताई अंदर की बात

प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव में भविष्‍यवाणी फेल होने के बाद किया एक और बड़ा दावा, नीतीश कुमार को लेकर दे दिया ये बयान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।