Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, कोहरे के सामने रेलवे लाचार; दो महीनों तक परिचालन रहेगा बाधित

Bihar News बदलते मौसम की मार सिर्फ आप और हम पर ही नहीं रेलवे पर भी पड़ रही है। कोहरे की वजह से दूर-दूर तक नजर नहीं आता है। इसकी वजह से कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है। 01 दिसंबर से 29 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द व आंशिक रूप से रद्द तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है।

By subhash kumarEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 01 Dec 2023 08:22 AM (IST)
Hero Image
हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, कोहरे के सामने रेलवे लाचार; दो महीनों तक परिचालन रहेगा बाधित

जागरण संवाददाता, गया। कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 01 दिसंबर से 29 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द व आंशिक रूप से रद्द तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्ण रूप से रद्द ट्रेनों में गाड़ी संख्या 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस- 04 दिसंबर से 28 फरवरी तक गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस- 03 दिसंबर से 01 मार्च तक रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस-04 दिसंबर से 29 फरवरी तक तथा गाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस -05 दिसंबर से 01 मार्च तक रद्द रहेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस- 04 दिसंबर से 26 फरवरी तक तथा गाड़ी संख्या 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस- 05 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी।

कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें

वहीं, परिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें एक दिसंबर से 29 फरवरी तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल, गुरू एवं शनिवार को रद्द तथा गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें -

Jharkhand Weather: आसमान को बादलों ने सजाया, मौसम का बदला मिजाज; कई स्थानों पर बरसा पानी

पत्नी का था उपवास, पर पति को चढ़ा मछली खाने का शौक; थाली में सजकर नहीं आया खाना तो कर दी हत्या

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर