Bihar Crime News: पटना-बरकाकाना-सिंगरौली एक्सप्रेस में चढ़े बदमाश, आठ से दस राउंड किए फायर
गया-पटना रेलखंड के बेला स्टेशन पर सोमवार की अलसुबह लूटपाट करने के लिए चार से पांच की संख्या में बदमाशों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर जमकर तांडव मचाया। इस दौरान बेला स्टेशन पर खड़ी पटना-बरकाकाना-सिंगरौली एक्सप्रेस में सभी बदमाशों मे लूटपाट की और ट्रेन में बैठे यात्रियों ने इसका विरोध किया। इसके बाद मॉर्निंग वॉक के लिए स्टेशन पर आए लोगों ने बदमाशों के उत्पात का विरोध भी किया।
संवाद सूत्र, बेलागंज। Miscreants Opened Fire in Patna Barkakana Singrauli Express: सोमवार की अलसुबह गया-पटना रेलखंड के बेला स्टेशन पर लूटपाट की मंशा से आए चार पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर जमकर तांडव मचाया।
मॉर्निंग वॉक के लिए स्टेशन पर आए लोगों ने बदमाशों के उत्पात का विरोध किया। तब बदमाशों ने दहशत फैलाने के नीयत से गोलीबारी कर दी। गोलीबारी की घटना में कोई हताहत नहीं है।
स्थानीय लोग और बदमाशों के बीच हुई हाथापाई
स्थानीय लोग और बदमाशों के बीच हुई हाथापाई हो गई। बाद में बदमाश एक ऑल्टो कार छोड़कर भाग निकले। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस और जहानाबाद जीआरपी ऑल्टो कार को अपने कब्जे में लेकर थाना लाई। पुलिस ने घटनास्थल से दो गोली का खोखा बरामद किया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाशों ने आठ-दस राउंड फायरिंग की थी। घटना के बाद ट्रेन के यात्री और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की अल सुबह पटना-बरकाकाना-सिंगरौली एक्सप्रेस बेला स्टेशन पर खड़ी थी।
बदमाशों ने फायर किए आठ-दस राउंड
चार-पांच की संख्या में रहे बदमाश ट्रेन पर चढ़े और ट्रेन में बैठे यात्रियों से लूटपाट शुरू की। यात्रियों हो-हल्ला किया। आवाज सुनकर मॉर्निंग वॉक पर स्टेशन आए स्थानीय लोग पहुंच गए। बदमाशों से उनलोगों की हाथापाई होने लगी। तब बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए आठ-दस राउंड फायरिंग कर दी।दुम दबाकर भागे बदमाश
स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से अपराधी दुम दबाकर भाग निकले। बदमाश अपने साथ लाए ब्लू रंग के ऑल्टो कार संख्या बीआर 1एन - 9452 को छोड़कर भाग गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बेलागंज थाना को दी। मौके पर पहुंच बेलागंज थाना की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
जीआरपी थाना जहानाबाद को घटना की सूचना दी। रेल थाना पुलिस ने घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद किया। बरामद ऑल्टो कार को बेलागंज थाना लाया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।