सांसद व विधायक ने टिकारी व कोंच में किया विकास का वादा
गया परसावां पंचायत के ग्राम मुड़ेरा के ठाकुर बाड़ी के प्रांगण में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह व पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ अनिल कुमार का संयुक्त रूप से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संचालन शेखर कुमार ने की।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 Dec 2020 11:36 PM (IST)
गया : परसावां पंचायत के ग्राम मुड़ेरा के ठाकुर बाड़ी के प्रांगण में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह व पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ अनिल कुमार का संयुक्त रूप से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संचालन शेखर कुमार ने की।
अभिनंदन समारोह के आरंभ के पूर्व नेताओं ने ठाकुरबाड़ी के पुजारी व महात्माओं के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया गया। साथ हीं कार्यक्रम में ग्रामीणों के द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के शुरूआत के साथ ही स्थानीय ग्रामीण सह किसान नेता ललन शर्मा ने कहा कि कोंच प्रखण्ड भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है। कर्मचारी व पदाधिकारी के द्वारा किसानों के रशीद काटने में पैसा लिया जाता है । वहीं ग्रामीणों ने एक स्वर से दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन को समर्थन करते हुए किसान आंदोलन सफल रहे के नारे से गूंज उठा। पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ अनिल कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सेवक को चुनने का काम आपलोगों ने किया है।टिकारी के अनुमंडलिय अस्पताल को सु²ढ करने का काम करने का निर्देश 15 जनवरी तक दिया है । ठाकुर बाड़ी में भवन बनाने का आश्वासन दिया । एमआर योजना के तहत सड़क का निर्माण दो माह में काम शुरू कराने का आश्वासन दिया। हम व सांसद दोनों मिलकर क्षेत्र में काम करेंगे। वोट देने पर गांव के लोगों को बधाई दी। औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हम दोनों का आशीर्वाद आप लोग हमेशा बनाये रखें। सरकार व किसी पार्टी से गुस्सा में भी थे।फिर भी आपलोगों ने आशीर्वाद देकर सरकार व टिकारी दोनों को बचा लिया । पहले हम अपने जनता के साथ हैं। 18 नवंबर को पत्र लिखकर मुख्य मंत्री को धान की खरीद करने का लिखा। सारा खेल किसानों के साथ खेला जाता है । बिचौलिया हावी रहता है । इसका जानकारी मैं देते रहता हूं। उतर कोयल नहर के बारे में कहा कि कुरकूट डेम फाटक लगाने का बाधा खत्म हो गया। मई जून तक फाटक कुरकूट डेम में फाटक लग जाएगा। रशीद कटाने में रिश्वत,ईंदिरा आवास में पचीस तीस हजार रिश्वत व नल जल में गड़बडी की शिकायत सरकार के पास है । और जांच शुरू हो गया है। शिकायत मिलने पर जांच कर कारवाई की जायेगी।सरकार को इस बार फिल गुड में नहीं रहने का नसीहत दी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।