Mukesh Sahani: 'नीतीश ने मुझे सड़क पर...', मंच पर तेजस्वी यादव के सामने छलका मुकेश सहनी का दर्द
Bihar Politics वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की टीस एक बार फिर देखने को मिली। औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार पर खूब भड़ास निकाली। मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव मान सम्मान अधिकार दिलाने वाला चुनाव है। हमारे विधायकों को खरीद लिया गया। मुझे नीतीश कुमार ने रोड पर ला दिया जिसका सबक सिखाना है।
संवाद सहयोगी, टिकारी। औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत टिकारी विधानसभा के मखपा में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा के पक्ष में चुनावी जनसभा की। मखपा स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित जन सभा में तेजस्वी यादव व मुकेश सहनी ने जमकर एनडीए की राज्य व केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव मान सम्मान, अधिकार दिलाने वाला चुनाव है। हमारे विधायकों को खरीद लिया गया। मुझे नीतीश कुमार ने रोड पर ला दिया, जिसका सबक सिखाना है।
'चाचा जी फिर पलट गए...'
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि औरंगाबाद की जनता एकतरफा होकर भारी मतों से अभय कुशवाहा को जीत दिलाएगी। नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि चाचा जी फिर पलट गए, अब जहां भी रहें स्थिर रहें, बुजुर्ग हैं अभिवावक हैं, पूरा सम्मान है। भाजपा ने हाईजैक कर लिया है। दोबारा मुख्यमंत्री हमलोग ही बनाए।'हमलोगों का असली दुश्मन...'
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हम सभी मुद्दे की बात करने आए हैं। हमने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था व महज 17 महीने में ही उप मुख्यमंत्री रहते पांच लाख सरकारी नौकरी दी। हमलोगों का असली दुश्मन बेरोजगारी, महंगाई व गरीबी है।
तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा वाले झूठ बोलकर सत्ता में आते हैं। वे सब आंख फोड़ कर चश्मा दे देते हैं व कहते हैं कि विकास कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने सब बेच दिया व लालूजी को गाली दे रहे हैं। रेलमंत्री रहते लालू जी ने 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिया व रेलवे का तीन-तीन कारखाना बिहार को दिया।
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'अब तो बेटा भी...', तेजस्वी यादव पर फिर भड़के नीतीश कुमार; पूछा- उनका क्या लेना-देना है?
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'अरे Sorry गलती से बोल दिया...', तुरंत टोकने पर CM नीतीश को मंच से मांगनी पड़ी माफी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।