Move to Jagran APP

नवादाः टेबल फैन की इलेक्ट्रिक प्लग को बोर्ड में लगाने के दौरान करंट से दो बच्चियों की मौत, बिसियाईत पंचायत के धोबनी गांव की घटना

बिसिआईत पंचायत अंतर्गत धोबनी गांव मे करीब 10 बजे एक बच्ची बिजली की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौत हो गई। इस्लाम खां की एक वर्षीय बेटी सिफत प्रवीण अगल-बगल में खेल रही थी। वह भी खेलते हुए ही उसके सम्पर्क में आ गई और उसकी मौत हो गई।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2022 04:31 PM (IST)
Hero Image
टेबल फैन की इलेक्ट्रिक प्लग बोर्ड में लगाने के दौरान करंट से दो बच्चियों की मौत की सांकेतिक तस्वीर
 संवाद सूत्र, मेसकौर (नवादा): बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बिसिआईत पंचायत अंतर्गत धोबनी गांव मे करीब 10 बजे दो बच्ची बिजली की चपेट में आ गई। इससे उन दोनों की मौत हो गई। मृतक लड़की की पहचान धोबनी गांव निवासी इस्लाम खान के एक वर्षीय पुत्री सिफत प्रवीण के रूप में हुई है। वहीं दूसरी लड़की की पहचान धोबनी गांव निवासी मोइनुद्दीन की चौदह वर्षीय नतनी के रूप में हुई है।

खेलते हुए किसी तरह सिफत भी पंखे के संपर्क में आई

मृतक के स्वजन ने बताया कि मोइनुद्दीन की नतनी टेबल पंखे की इलेक्ट्रिक प्लग बोर्ड में लगा रही थी। उसी दरमियान बिजली की चपेट में आ गई और पंखा भी गिर गया। वहीं इस्लाम खां की एक वर्षीय बेटी सिफत प्रवीण अगल-बगल में खेल रही थी। खेलते हुए किसी तरह सिफत भी पंखे के संपर्क में आ गई। जिसके कारण उसे भी करंट लग गया। कुछ देर बाद स्वजन दोनों बच्चे को अचेत अवस्था में देखकर दंग रह गए। घर के सदस्यों ने समझदारी दिखाते हुए घर की बिजली काटने के बाद दोनों बच्चे के पास गए। तब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। 

स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार 

स्वजनों ने आनन-फानन में निजी क्लिनिक में इलाज करवाने के लिए पहुंचे। लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। मेसकौर थाना अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि करंट लगने की सूचना मिली है। करंट लगने से दो बच्चे की मौत की खबर है। लेकिन मृतक के स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया। दोनों मृतक के स्वजन अपने रीति रिवाज के साथ बच्चे को दफनाने की तैयारी कर रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।