बोधगया में Nitish Kumar ने दलाई लामा को भेंट की भगवान बुद्ध की प्रतिमा, महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना कर पटना हुए रवाना
Bihar CM Nitish Kumar Gaya Visit बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बृहस्पतिवार को बोधगया पहुंचे थे। यहां उन्होंने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के साथ संक्षिप्त मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने प्राचीन तिब्बती मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। मुख्यमंत्री दोपहर बाद गया एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना हो गए। सीएम की सुरक्षा को लेकर बोधगया में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही।
By vinay mishraEdited By: Mukul KumarUpdated: Thu, 21 Dec 2023 02:54 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दलाई लामा से मिलने बोधगया के प्राचीन तिब्बती मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने दलाई लामा का कुशाल क्षेम पूछा और दोनों गर्मजोशी से हाथ मिलाए। दलाई लामा ने सीएम नीतीश कुमार के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वचन दिए।
मिलने का सिलसिला लगभग 20 मिनट तक चला। इसके पहले गया एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम की अगवानी कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, जिलाधिकारी डा त्याग राजन एम एस, एसएसपी आशीष भारती सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया।
पीतल के द्वार का उद्घाटन
सीएम का काफिला एयरपोर्ट से सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्राचीन तिब्बती मंदिर पहुंचा। सीएम का वाहन तिब्बत मंदिर के अंदर प्रवेश किया। सीएम नीतीश कुमार को दलाई लामा द्वारा आशीर्वादित विश्वदाय धरोहर महाबोधि मंदिर की प्रतिकृति भेंट की गई। वहां से निकलने के बाद सीएम महाबोधि मंदिर गए।बीटीएमसी के समीप सचिव डा महाश्वेता महारथी, सदस्य डाअरविंद सिंह, किरण लामा सहित अन्य ने खादा भेंट कर किया। सीएम नीतीश कुमार लाल पेडेस्टल पर बने मंदिर के एक प्रवेश द्वार पर लगाए गए पीतल के द्वार का उद्घाटन किया।
वहीं, मंदिर के स्वागत कक्ष के ऊपर लगाए जा रहे हैं सोलर पैनल की जानकारी ली और उसका शिलान्यास किया। बीटीएमसी सदस्य डा सिंह ने कहा कि महाबोधि मंदिर परिभ्रमण के दौरान सीएम मंदिर के गर्भगृह में गए जहां उन्होंने पूजा अर्चना किया।
पूजा अर्चना भिक्षु प्रभारी भंते चालिंदा और केयरटेकर भंते दीनानंद आदि ने कराया। सीएम पवित्र बोधि वृक्ष को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए। महाबोधि मंदिर परिभ्रमण कर वापस लौटते समय सीएम हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार करते एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।