गया शहर के वार्ड संख्या 25 में बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। पानी की समस्या से हजारों की आबादी परेशान है।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 05 Mar 2021 11:23 PM (IST)
गया : शहर के वार्ड संख्या 25 में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। पानी की समस्या से हजारों की आबादी परेशान है। पाइपलाइन से प्रदूषित पानी निकलने के कारण पेयजल की किल्लत बनी है। नाला कच्चा रहने से थोड़ी बारिश होने से वार्ड में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिससे 20 हजार आबादी को परेशानी हो होती है। जागरण टीम ने शुक्रवार को वार्ड का जायजा लिया। लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। इनमें प्रमुख समस्या पेयजल संकट और जलजमाव है। घरों में प्रदूषित पानी की सप्लाई हो रही है। पानी की किल्लत सबसे अधिक करीमगंज, पुरानी करीमगंज और सेवानगर मोहल्ले में है। क्योंकि पाइपलाइन का विस्तार 1977 में किया गया था। पाइप जर्जर होने से पानी पूरी तरह से प्रदूषित आता है। पानी पीना तो दूर बर्तन की सफाई योग्य भी नहीं है। वार्ड में दंडीबाग जलापूर्ति केंद्र से पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति की जा रही है। पूरे दिन में मात्रा एक घंटा आपूर्ति की जाती है वह भी प्रदूषित पानी। इधर कुछ दिनों से पेयजल की समस्या कुछ हद तक हुई है। क्योंकि वार्ड में सात वैट का निर्माण किया जाएगा। जिससे लोग सड़क पर पानी ढोकर काम चल रहे है।
----------
खुले नाले से हो रही परेशानी वार्ड के बीच से करीमगंज नाला गुजरती है, जो खुला और कच्चा हैं। कच्चा रहने के कारण ठीक से सफाई नहीं होती है। थोड़ी बारिश होने से वार्ड में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिससे करीब 20 हजार आबादी को परेशानी होती है। साथ ही नाला खुले रहने से किसी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इसके कारण 2016 में एक बच्चा बह गया था, जिसका शव 14 घंटे बाद मिला था। ऐसे नाले पर ढकने लिए शहरी विकास सह आवास विभाग प्रधान सचिव ने निर्देश भी दे रखा है। इसके बाद भी नगर निगम नाले ढक्कन ने काम नहीं किया। ---------------
जर्जर हाईटेंशन तार से हो रही परेशानी कई मोहल्लों में सड़कों के उपर से बिजली के हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं। इसमें किसी तरह का सुरक्षा गार्ड नहीं लगा। तार पूरी तरह से जर्जर है। आए दिन तार टूटकर गिरते रहा है, जिससे लोगों की परेशानी हो रही है। जर्जर तार से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
------------- थोड़ी सी बारिश पर जलजमाव वार्ड की भौगोलिक बनावट ही ऐसी है कि थोड़ी सी बारिश में कई मोहल्लों में जलजमाव हो जाता है। वार्ड क्षेत्र में रेलवे की काफी जमीन है। इस पर चाहकर भी कोई काम नहीं किया जा सकता है। न नाली और न ही सड़क का निर्माण किया जा सकता है। ऐसा नहीं रहता तो जलजमाव की समस्या से लोगों को नहीं जूझना पड़ता। ------------ वार्ड में स्थित है प्राचीन मजार वार्ड में राजा-रानी का प्राचीन मजार स्थित है। यहां सबे-बरात पर मेला लगता है। काफी संख्या में शहर और ग्रामीण क्षेत्र से श्रद्धालु मजार पर आते हैं। ------------ वार्ड पार्षद ने गिनाई उपलब्धियां वार्ड पार्षद ने पौने चार वर्ष की अपनी उपलब्धियां गिनाईं। इनमें एक करोड़ रुपये से नाली-गली निर्माण, 32 लाख रुपये के कार्य चल रहा है। 10 लाख रुपये का प्राक्कलन तैयार, 24 लाख से पाइपलाइन का विस्तार शामिल है। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 लोगों को आवास मिले, 25 शौचालय, 32 को रसोई गैस कनेक्शन, 125 स्ट्रीट लाइट, 518 लोगों को राशन कार्ड, 250 लोगों के वोटर पहचानपत्र एवं दो सौ लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाया गया। --------- वार्ड में स्थित मोहल्ले वार्ड के कई मोहल्ले स्थित है। इनमें पुरानी करीमगंज, इंस्पेक्टर कॉलोनी, सेवा नगर, शांतिबाग, न्यू शांतिबाग कॉलोनी एवं काजी नाज कॉलोनी है। --------------- वार्ड को जानें आबादी - करीब 25 हजार मतदाता - 7280 विद्यालय - 01 आंगनबाड़ी केंद्र 03 जनवितरण प्रणाली दुकान - 03 प्याऊ - 01 कॉलेज - शून्य अस्पातल - शून्य पार्क - शून्य सामुदायिक भवन - शून्य सामुदायिक शौचालय - 02 चापाकल - 22 --------- नाले का पक्कीकरण नहीं होने से थोड़ी सी बारिश में जलजमाव हो जाता है। जिसके कारण घरों से निकलने में काफी परेशानी होती है। कुछ साल पहले नाले में एक बच्चा बह गया था। मो. इश्तेयाक ------------- वार्ड में एलईडी लाइट काफी कम संख्या में लगा है। लाइट लगाने का और जरूरत है। क्योंकि शाम ढलते ही वार्ड के कई मोहल्ले में अंधेरा छा जाता है। जिससे लोगों की परेशानी हो रही है। मो. सैफी आजम -------------- वार्ड में लाइब्रेरी नहीं है। जिससे लोगों को पढ़ने-लिखने में परेशानी हो रही है। साथ ही बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में भी परेशानी हो रही है। एक लाइब्रेरी का होना बहुत जरूरी है। मो. जावेद बिहारी --------------- इतना बड़ा आबादी में स्वास्थ्य के नाम एक प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं है। जिससे इलाज में महिलाओं की अधिक परेशानी हो रही है। इलाज के चार किलोमीटर दूर जयप्रकाश नारायण अस्पातल या मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पातल जाना पड़ रहा है। शबाना परवीन -------------- वार्ड में पानी की किल्लत कई वर्षो से है। इधर, कुछ दिनों से वैट का निर्माण होने से पानी की समस्या में कमी आई है। फिर भी सड़क पर पानी को ढोकर लाना पड़ रहा है। गुलनाश खातून ---------------- इतनी बड़ी आबादी में मात्र एक विद्यालय है। विद्यालय के कमी के कारण बच्चों को पठन-पाठन में परेशानी हो रही है। कम से कम वार्ड में एक और विद्यालय होने चाहिए। आशा देवी ----------- वार्ड में पाइपलाइन के विस्तार के लिए कई बार नगर निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखी हूं। बुडको द्वारा पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही कई स्थानों पर वैट का निर्माण कर जलापूर्ति की जा रही है। वहीं नाले पर ढक्कन के लिए नगर विकास व आवास विभाग ने कब का निर्देश नगर निगम को दे रखे हैं। अभी तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया। नगर निगम में कोई नहीं सुनता। तबस्सुम प्रवीन, वार्ड पार्षद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।