Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दीपावली, छठ पर घर जाने को नहीं मिल रहीं आरक्षित टिकटें

जागरण संवाददाता, गया : दीपावली और छठ पूजा पर्व नजदीक आते ही ट्रेन की आरक्षित टिकटों के ि

By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 Oct 2018 03:01 AM (IST)
Hero Image
दीपावली, छठ पर घर जाने को नहीं मिल रहीं आरक्षित टिकटें

जागरण संवाददाता, गया : दीपावली और छठ पूजा पर्व नजदीक आते ही ट्रेन की आरक्षित टिकटों के लिए मारामारी शुरू हो गई। लंबी दूरी के स्टेशनों तक जाने वालों यात्रियों को अब आरक्षित टिकट नहीं मिल रही है।

दीपावली सात नवंबर को है। गया से मुगलसराय, कानपुर होते नई दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस में सबसे ज्यादा समस्या आ रही है। इन ट्रेनों के सभी कोचों में जगह फुल हो चुकी है। यही हाल मुंबई मेल का है। इसमें किसी भी क्लास में सीट उपलब्ध नहीं है। चेन्नई एक्सप्रेस में अभी गुंजाइश बनी हुई है। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस, अजमेर एक्सप्रेस, दुर्गियान एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में छठ तक सीट फुल हो चुकी है।

----------

अब तत्काल के भरोसे

यह विडियो भी देखें

त्योहार पर घर जाने वाले यात्री, जिन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिला है वे अब तत्काल आरक्षण के भरोसे हैं। उम्मीद है कि आखिरी वक्त तक कंफर्म सीट मिल जाएगी।

------------------

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य

के चलते कई ट्रेनें रद

मुगलसराय मंडल के डेहरी ऑनसोन स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 23 से 30 अक्टूबर तक कुछ ट्रेनों को निरस्त तो कई के रूट में परिवर्तन किए गए हैं। कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस, हावड़ा-आनंद विहार एक्सप्रेस, पुरी नीलांचल एक्सप्रेस, हटिया आनंद विहार एक्सप्रेस, धनबाद कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है। इस कारण भी ज्यादा समस्या आ रही है।