Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आठ मई को बीपीएससी 67वीं की प्रारंभिक परीक्षा, सासाराम में तैयारियों का मुख्य सचिव ने लिया जायजा

सासाराम जिले के 35 केंद्रों पर आठ मई को होने वाली बीपीएससी 67वीं की प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित तैयारियों का मुख्य सचिव आमिर सुबहानी व बीपीएससी के चेयरमैन आरके महाजन ने गुरुवार को जायजा लिया। परीक्षा में 20 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Updated: Fri, 06 May 2022 06:23 AM (IST)
Hero Image
सासाराम जिले के 35 केंद्रों पर आठ मई को होगी बीपीएससी 67 वीं की प्रारंभिक परीक्षा

रोहतास, जागरण संवाददाता। जिले के 35 केंद्रों पर आठ मई को होने वाली बीपीएससी 67 वीं की प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित तैयारियों का मुख्य सचिव आमिर सुबहानी व बीपीएससी के चेयरमैन आरके महाजन ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने का निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिया है। वहीं परीक्षा को लेकर शुक्रवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार केंद्राधीक्षकों व दंडाधिकारियों की बैठक कर परीक्षा संचालन के गाइडलाइन से अवगत कराएंगे। 

परीक्षा में 20 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।परीक्षा के संयोजक सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को 35 केंद्रों पर होने वाली बीपीएससी 67 वीं प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए केंद्रवार दंडाधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

 परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 20 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। डीआरडीए सभागार में केंद्राधीक्षकों व दंडाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। वीसी में एसपी आशीष भारती, परीक्षा के नोडल अधिकारी व डीआरडीए निदेशक मो. मुमताज आलम, डीडीसी शेखर आनंद, विशेष कार्य पदाधिकारी सौरभ आलोक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

डीएम ने कहा कि जिन केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनमें सासाराम के श्रीशंकर कालेज (550), श्रीशंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया (900), शेरशाह कालेज (900), एबीआर फाउंडेशन स्कूल नेकरा (420), आक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल लालगंज (400), शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय (700), उच्च माध्यमिक विद्यालय चौखंडी पथ (300), बाल विकास विद्यालय (1000), संत पाल स्कूल (600), प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल बेदा (550), रोहतास महिला कालेज (500), रामा रानी जैन बालिका विद्यालय (700), एसपी जैन कालेज (800), उच्च माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज (550), बुद्धा मिशन स्कूल नुरनगंज (400), स्वामी शिवानंद जी तीर्थ कालेज (600), डीएवी स्कूल अदमापुर (1200), हरिनारायण सिंह टीचर्स एजुकेशन इंस्टीच्यूट बैजला (300),स्काटीश सेंट्रल स्कूल लालगंज (300) परीक्षार्थी शामिल होंगे।

साथ ही राजेंद्र विद्यालय कुराईच (250), संत माइकल अकादमी (350), ईश्वरचंद विद्यासागर अकादमी मोरसराय (250), जीएस रेसिडेंसियल स्कूल मलवार (350), दयानिधि इंअरनेशनल स्कूल अमरा तालाब (350) व संत अन्ना उच्च विद्यालय बुढ़न में (550) अभ्यर्थी परीक्षा शामिल होंगे। वहीं डेहरी के जवाहर लाल नेहरू कालेज में (900), राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिलिया में (600), रमा जैन बालिका उवि में (500), उच्च विद्यालय डेहरी में (800), महिला कालेज डालमियानगर में (500), उच्च माध्यमिक विद्यालय डालमियानगर में (800), आरकेएस इंटर कालेज डालमियानगर में (700), डीएवी स्कूल कटार (350), रेसिडेंसियल सनबीम स्कूल (350), बाबा गणिनाथ महाविद्यालय में (450) परीक्षार्थी शामिल होंगे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर