भवन तैयार लेकिन पांच साल में नहीं बैठी सरकार, नवादा की इस पंचायत में लाखों से बना था भवन
नवादा के पकरीबरावां प्रखंड की ज्यूरी पंचायत में लाखों रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया था। लेकिन निर्माण के बावजूद इसका उपयोग नहीं हो सका। लोगों को जरूरी काम के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।
पंचायत का कार्यालय होता है पंचायत भवन
ग्राम सभा के लिए जहां पंचायत भवन का होना आवश्यक है। वहीं ग्राम पंचायत के सचिव पंचायत मित्र और सदस्य वहां आकर बैठते हैं और लोगों के समस्याओं का समाधान करते हैं। ब्लाक से कोई भी अधिकारी कर्मचारी यदि आते हैं तो पंचायत भवन पर आवश्यक बैठक कराकर लोगों को गांव से संबंधित सूचना भी देते हैं। जबकि कई तरह की पंजी, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है। बताया जाता है कि पंचायत सरकार भवन में पंचायत सचिव के अलावा आवास सहायक, विकास मित्र, किसान सलाहकार, कार्यपालक पदाधिकारी, रोजगार सेवक के अलावे पंचायत स्तर के सभी अधिकारी बैठेंगे। लोगों का हरकाम यहीं से किया जाना है।
किया जाना है ऑनलाइन आवेदन
पंचायत के लोग अपने प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं। यहां से आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व लोक शिकायत के लिए बिना शुल्क के ऑनलाइन आवेदन कराया जा सकता है।ग्रामीण मो अल्ताफ कहते हैं कि हमलोगों को पंचायत स्तर के कार्यों के लिए आज भी प्रखंड कार्यालय जाना पड़ता है। पंचायत के कई बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कितने बार बीडीओ एवं मुखिया को इस बारे में अबगत कराया गया परंतु आज तक अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंगा।
कंप्यूटर समेत सभी सामान अपने घर ले गए मुखिया
सरपंच तारा खातून कहती हैं कि पंचायत मुख्यालय में कर्मी नहीं आने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन जब से किया गया है अब तक ताला नहीं खुला है। पंचायत भवन में आरटीपीएस की सारी व्यवस्था सरकार ने दिया है, पर मुखिया के द्वारा कम्प्यूटर सहित सभी सामान अपने घर ले गए और वही से पंचायत विकास का काम करते है। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार कहते हैं कि पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी समेत सभी कर्मियों को निर्देश दे दिया गया है कि सभी अपने-अपने पंचायत सरकार भवन में ही रहेंगे। हर हाल में इसे लागू किया जाएगा और सभी कर्मी अपने पंचायत में ही रहेंगे। तत्काल कार्यपालक सहायक मासिक अवकाश पर है। इससे पहले पंचायत मुख्यालय जाते थे। विशेष जानकारी मुखिया दे सकते हैं।