पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस का भाड़ा देकर यात्री कर सकेंगे सफर, गया-किऊल रेलखंड से रोज गुजरते 10 हजार लोग
गया-किऊल रेलखंड पर रेल यात्रियों के लिए मात्र एक जोड़ी ट्रेनों का परिचालन हो रही ह जो यात्रियों के भीड़ के आगे ट्रेनें कम पड़ रही है। सामान्य दिनों में सात पैसेंजर मेमू ट्रेनों का परिचालन होता था।
By Prashant KumarEdited By: Updated: Wed, 28 Jul 2021 05:58 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गया। गया-किऊल रेलखंड पर रेल यात्री सुविधा को देखते हुए दो जोड़ी पैसेंजर मेमू ट्रेनें पुनर्बहाल किया गया है, जो एक अगस्त से अगले आदेश तक परिचालन पुनर्बहाल रहेगी। पूर्व मध्य रेल द्वारा इन पैसेंजर मेमू ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोविड से बचाव एवं रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
गया-किऊल रेलखंड पर स्थित वजीरगंज,नवादा,तिलैया,वारसलिगंज,शेखपुरा,लखीसराय समेत अन्य क्षेत्रों के आम लोगाें एवं दैनिक यात्रियों को दोनों पैसेंजर मेमू स्पेशल ट्रेनों में एक्सप्रेस का भाड़ा देकर सफर करना होगा। जो जनरल टिकट काउंटर से एक्सप्रेस का अनरिजर्व टिकट लेकर सफर करेंगे।बता दें कि गया-किऊल रेलखंड पर रेल यात्रियों के लिए मात्र एक जोड़ी ट्रेनों का परिचालन हो रही है। जो यात्रियों के भीड़ के आगे ट्रेनें कम पड़ रही है। सामान्य दिनों में सात पैसेंजर मेमू ट्रेनों का परिचालन होता था। लेकिन, कोरोना काल की दूसरी लहर थमने के बाद से मात्र एक ही जोड़ी ट्रेन का परिचालन हो रही है। गया-किऊल रेलखंड पर करीब 10 हजार रेल यात्रियों का बोझ मात्र एक जोड़ी पैसेंजर मेमू ट्रेन पर है। रेल सुविधा को लेकर अब एक अगस्त से तीन जोड़ी पैसेंजर मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
इन ट्रेनों का शुरू होगा परिचालनगया-किऊल रेलखंड पर पहली ट्रेन में 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से अगली सूचना तक गया से शाम तीन बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए रात 09:30 बजे जमालपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल 02 अगस्त से अगली सूचना तक जमालपुर से सुबह 08.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए शाम तीन बजे गया पहुंचेगी।
वहीं, दूसरी ट्रेन में 03628 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन गया से शाम 07:30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए रात 12:20 बजे किऊल पहुंचेगी। इसी प्रकार 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल 02 अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन किऊल से सुबह 05.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.15 बजे गया पहुंचेगी।यात्रियों की बढ़ी सुविधा
गया-किऊल रेलखंड पर पहले से सुबह में मात्र एक पैसेंजर मेमू ट्रेन का परिचालन हो रहा है। परिचालन होने वाले दोनों मेमू ट्रेनों समय शाम में है। पहली ट्रेन गया जंक्शन से शाम तीन बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए रात 09:30 बजे जमालपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार दूसरी ट्रेन प्रतिदिन गया जंक्शन से शाम 07:30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए रात 12:20 बजे किऊल पहुंचेगी। गया-किऊल के रास्ते शाम जाने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।