Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Bihar Visit Live Update: 'PM-CM और मंत्री.. जेल में रहकर सत्ता सुख नहीं', प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में और क्या कुछ कहा?

    PM Modi in Gaya Ji LIVE News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर बिहार के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ जनसभाओं को संबोधित किया है। उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है।

    By Piyush Pandey Edited By: Piyush Pandey Updated: Fri, 22 Aug 2025 12:53 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी लोगों को कर रहे संबोधित। (जागरण)

    जगारण टीम, गयाजी। PM Modi Bihar Visit LIVE : पीएम मोदी आज बिहार के दौरे पर रहेंगे। जहां वे कई करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

    पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है। बिहार में विपक्ष 'वोटर अधिकार यात्रा' भी निकाल रहा है।

    पीएम मोदी बोधगया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में पहुंच चुके हैं। सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। जानें अपने संबोधन में पीएम मोदी ने क्या-क्या बोला...

    खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है...

    PM Modi Bihar Visit LIVE: बिहार की NDA सरकार कांग्रेस, INDI गठबंधन के नफरती अभियान का दे रही जवाब

    PM Modi Bihar Visit LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि RJD और उसके सहयोगी दल बिहार की जनता को सिर्फ अपना वोट बैंक समझते हैं। उन्हें गरीबों के सुख-दुख, मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है। कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने मंच से कहा था कि वे बिहार के लोगों को अपने राज्य में घुसने नहीं देंगे। बिहार की जनता के साथ कांग्रेस के दुर्व्यवहार को देखने के बाद भी RJD के लोग गहरी नींद सो रहे थे। बिहार की NDA सरकार कांग्रेस, INDI गठबंधन के इस नफरती अभियान का जवाब दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Bihar Visit LIVE: 30 दिनों के भीतर लेनी होगी जमानत

    PM Modi Bihar Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान (130वां) संशोधन विधेयक पर कहा कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना है तो कोई भी कार्रवाई के दायरे से बाहर नहीं होना चाहिए। पीएम ने कहा कि आज ऐसे कानून है कि अगर सरकारी कर्मी कुछ घंटे हिरासत में रख दिया तो वह अपने आप सस्पेंड हो जाता है। लेकिन अगर कोई मुख्यमंत्री, मंत्री या प्रधानमंत्री है वो जेल में रहकर भी सत्ता का सुख पा सकता है। हमने देखा कि जेल से ही फाइलों पर साइन करके सरकारी आदेश निकाले जा रहे थे। उन्होंने कहा कि नेताओं का यही रवैया रहेगा तो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ी जा सकती है। संविधान की मर्यादा को तार-तार होते नहीं देख सकते। इसलिए एनडीए सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसा कानून लाई है, जिसके दायरे में देश का पीएम भी है, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को भी शामिल किया गया है। कानून बनने के बाद गिरफ्तारी के 30 दिनों के भीतर जमानत लेनी होगी। अगर बेल नहीं मिली तो 31वें दिन कुर्सी छोड़नी पड़ेगी। मगर आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट वाले इस कानून का विरोध कर रहे हैं।

    PM Modi Bihar Visit LIVE: आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिप जाएं भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके रहेगी- पीएम

    PM Modi Bihar Visit LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी है, अब भारत में आतंकी भेजकर हमले कराकर कोई बच नहीं सकेगा। आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिप जाएं भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके रहेगी।

    PM Modi Bihar Visit LIVE: पीएम बोले- बिहार से लिया संकल्प कभी खाली नहीं जाता

    PM Modi Bihar Visit LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार की धरती पर लिया गया संकल्प कभी खाली नहीं जाता है। यह चाणक्य और चंद्रगुप्त की धरती है। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। निर्दोष नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया। बिहार की इसी धरती से मैंने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। आज दुनिया देख रही है कि बिहार की धरती से लिया गया वो संकल्प पूरा हो चुका है।

    PM Modi Bihar Visit LIVE: पीएम मोदी बोले- 4 करोड़ से अधिक लोगों को दिया आवास

    PM Modi Bihar Visit LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने गयाजी में कहा कि जनता का सेवक बनकर काम करने में मुझे ज्यादा खुशी होती है। जैसे गरीब को पक्का घर देना। उन्हें अच्छा इलाज की सुविधा देना। मेरा संकल्प है कि जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मैं चैन से नहीं बैठेगा। 11 साल में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर बनाकर दे दिए गए। गयाजी जिले में भी 2 लाख से अधिक आवास दिए गए।

    PM Modi Bihar Visit LIVE: युवाओं के रोजगार के नए अवसर बनेंगे - पीएम

    PM Modi Bihar Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में गया का नाम गयाजी करने पर बिहार सरकार का अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि गयाजी के तेज विकास के लिए बिहार की डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है। गयाजी में एक ही दिन में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ। इनसे उद्योगों को ताकत मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे। बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था भी बेहतर हुई है।

    PM Modi in Bihar LIVE: पीएम ने किया 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

    PM Modi in Bihar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।

    PM Modi in Bihar LIVE: नीतीश ने मोदी सरकार की तारीफ की

    PM Modi in Bihar LIVE: सीएम नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बिहार को पूरा सहयोग मिल रहा है। इस साल के बजट में राज्य को स्पेशल पैकेज मिला। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी दी गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में बहुत ज्यादा काम कर दिया है।

    PM Modi Bihar Visit LIVE: गया का नाम हमने गयाजी करवाया- नीतीश कुमार

    PM Modi Bihar Visit LIVE: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि गया का नाम हमने गयाजी करवाया। पहले शहर का नाम गया ही था। अब इसका नाम गयाजी हो गया है। एक तरफ बोधगया है, दूसरी ओर गयाजी। गयाजी में हमने फल्गु नदी में रबर डैम और सेतु का निर्माण करवाया। बोधगया में भी अतिथि गृह समेत कई निर्माण कराए गए।

    PM Modi Bihar Visit LIVE: गया पहुंचे पीएम मोदी

    PM Modi Bihar Visit LIVE: प्रधानमंत्री पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार हेलीपैड से वाहन से मुख्य मंच पर पहुंच रहे हैं।

    PM Modi Bihar Visit LIVE: सभास्थल पर पहुंचे कई अधिकारी

    PM Modi Bihar Visit LIVE: प्रधानमंत्री सभा स्थल पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रपाल सिंह, डीडीयू मंडल डीआरएम एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार, सीनियर सिक्योरिटी कमिश्नर जेथिन बी राज के अलावा हाजीपुर जॉन के कई ब्रांच अधिकारी मौजूद हैं।

    PM Modi Bihar Visit LIVE: महिला कार्यकर्ताओं में उत्साह, तिरंगे झंडे से करेंगी प्रधानमंत्री का स्वागत

    PM Modi Bihar Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय मैदान में होने वाली सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। विशेषकर महिला कार्यकर्ता तिरंगा झंडा लहराकर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से अभिवादन करने को तैयार हैं। एनडीए के सभी दल जदयू, भाजपा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा, हम और लोजपा के कार्यकर्ता भी तैयारी में जुटे हैं। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने बैठक कर स्वागत की रूपरेखा तय की और कहा कि प्रधानमंत्री का गया आगमन ऐतिहासिक अवसर है। मोदी जहां भी जाते हैं, वहां विकास की नई राह खुलती है, इसी कारण आम जनता में भी उत्साह है। सभा स्थल पर महिला कार्यकर्ता पारंपरिक परिधानों में तिरंगा लहराकर स्वागत करेंगी। उनका कहना है कि यह सिर्फ अभिवादन नहीं, बल्कि देश की एकता और अखंडता का संदेश भी होगा।

    PM Modi Bihar Visit LIVE: एनडीए के दिग्गज मंच पर जुटे, मोदी का बेसब्री से इंतजार

    PM Modi Bihar Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक सभा के लिए मगध विश्वविद्यालय मैदान में उत्साह चरम पर है। जनसैलाब उमड़ पड़ा है और मंच पर एनडीए के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री के आगमन की उलटी गिनती जैसे ही तेज हुई, वैसे ही मंच पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे, एमएलसी जीवन कुमार, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, जदयू नेत्री व बेलागंज विधायक मनोरमा देवी, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री संतोष कुमार सुमन और एनडीए के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सहित कई वरिष्ठ नेता व मंत्री आसीन हो गए।

    मंच पर जुट रहे एनडीए के दिग्गज।

    कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश चरम पर है। तिरंगे और पार्टी के झंडों के बीच वातावरण देशभक्ति और राजनीति के नारों से गूंज रहा है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंच से लेकर पंडाल तक हर ओर सजावट और कड़े इंतजाम देखने को मिल रहे हैं। नेताओं की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं का मनोबल और बढ़ गया है।

    अब पूरा मैदान नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए आतुर दिख रहा है। चंद क्षणों में प्रधानमंत्री का आगमन होने वाला है, जिसका साक्षी बनने के लिए गया सहित पूरे बिहार से लोग उमड़ पड़े हैं।

    PM Modi Bihar Visit LIVE: नरेंद्र मोदी के लग रहे नारे

    PM Modi Bihar Visit LIVE: बोधगया में कार्यक्रम स्थल पर जीविका के कार्यकर्ताओं द्वारा नरेंद्र मोदी की जय का नारा लगाया जा रहा है।

    PM Modi Bihar Visit LIVE: कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों और कार्यकर्ताओं का आना शुरू 

    PM Modi Bihar Visit LIVE: प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों और कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया है।

    कार्यक्रम स्थल की ओर भारी मात्रा में जाती महिलाएं।

    गेट नंबर 3 से आम जनता और कार्यकर्ताओं को प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश करने वाले लोगों को को पास जांच कर प्रवेश दी जा रही है।

    गेट नंबर 3 से आम जनता और कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा प्रवेश।

    बिना पास वाले लोगों को अंदर प्रवेश नहीं दी जा रही है। इसके अलावा काला टीशर्ट, काला शर्ट पहनकर जाने पर प्रतिबंध लगाई गई है।