Move to Jagran APP

पीएम मोदी के बिहार दौरे के बीच गया पहुंचे उनके छोटे भाई, इस लोकप्रिय मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज दामोदर दास मोदी रविवार को विष्णुपद मंदिर पहुंचे। गयापाल पुरोहित शंभूलाल बिठ्ल हाथीवाला ने पूरे विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कराया। उन्‍होंने मंदिर के गर्भ गृह में पूजा-अर्चना की। वह गुजरात से यहां आए हुए थे। इधर कल नवादा जाने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी गया एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे।

By sanjay kumar Edited By: Arijita Sen Updated: Mon, 08 Apr 2024 11:12 AM (IST)
Hero Image
पीएम के अनुज ने विष्णुपद मंदिर में किया पूजा-अर्चना।
जागरण संवाददाता, गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज दामोदर दास मोदी ने रविवार को विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना किए। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की विधि गयापाल पुरोहित शंभूलाल बिठ्ल हाथीवाला ने कराई।

गुजरात से यहां आए थे पीएम मोदी के भाई

उन्होंने कहा कि मंदिर के गर्भगृह में स्थित श्रीहरि विष्णु के चरण चिन्ह को पूजा-अर्चना किए। उन्होंने तुलसी अर्चना भी किए।

वहीं श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति द्वारा विष्णु चरण चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। गयापाल पुरोहित ने कहा कि पीएम के छोटे भाई गुजरात के गांधी नगर से आए थे। पूजा-अर्चना के बाद वापस गांधी नगर लौट गए।

कल नवादा दौरे पर थे पीएम मोदी

नवादा जाने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गया एयरपोर्ट पर रविवार को पहुंचे। यहां उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सहकारिता मंत्री डा.प्रेम कुमार एवं अन्य भाजपा नेताओं ने स्वागत किया।

पार्टी के नेताओं ने पीएम से मुलाकात के क्रम में गया और औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में पार्टी की स्थिति से अवगत कराया। पीएम ने भी दोनों संसदीय क्षेत्र में बूथ लेबल पर जाकर संगठन को मजबूत करने की बात कही। साथ ही बूथ जीतो चुनाव जीतो को कारगर करने का मंत्र दिया गया।

चुनाव को लेकर हुई नेताओं से चर्चा

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर गया के प्रमुख नेता और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई। भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने पीएम से मुलाकात करते हुए कहा कि गया में 2014 के बाद विकास के अनेक कार्य हुए है।

मिलने वालों में औरंगाबाद के भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह, पूर्व सीएम सह गया से उम्मीदवार जीतनराम मांझी, विधायक विरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू, लोकसभा प्रभारी सीडी शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष युगेश कुमार, प्रेम सागर, अखौरी निरंजन एवं श्यामदेव पासवान शामिल थे।

ये भी पढ़ें:

Bihar News: कभी गोली-बम से थर्राता था बिहार का यह नक्सल प्रभावित इलाका, शिक्षा ने बदल डाली पूरी तस्वीर

Lok Sabha Election 2024: नौकरी पेशा वाले मतदाताओं को लेकर बड़ा अपडेट, ECI ने दी इस तरह वोट डालने की सहूलियत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।