Mukesh Sahani: थानेदार ने VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी को दी भद्दी गालियां, ऑडियो वायरल; SP ने दिए जांच के आदेश
गया जिले के आमस थाने के थानेदार इंद्रजीत कुमार का वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी और शेरघाटी अनुमंडल के वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार को गाली देने वाला एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो में थानेदार खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बता रहे हैं। एसपी आशीष भारती ने मामले का संज्ञान लिया है और शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा है।
संवाद सूत्र, आमस (गया)। गया जिले के आमस थाना के थानेदार इंद्रजीत कुमार का वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी और शेरघाटी अनुमंडल के वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार को गाली देने वाला एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यही नहीं, वायरल ऑडियो में थानेदार खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बता रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मामला यह है कि वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार की 14 सितंबर को शेरघाटी न्यायालय परिसर से बाइक चोरी हो गई थी। इसके बाद अनिल कुमार आमस थाने में बाइक चोरी को लेकर एक मुकदमा दर्ज कराया था।जब दो दिनों तक पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अनिल थाना पर जाकर थानाअध्यक्ष से इस मामले की जानकारी लिया और पूछा कि आखिर बाइक का कुछ पता चला या नहीं। थानेदार ने कहा कि बाइक का कोई पता नहीं चल रहा है।
अनिल ने इसकी जानकारी अपने पार्टी के जिला अध्यक्ष को दिया। जिला अध्यक्ष ने भी थानेदार को फोन किया और बाइक चोरी के मामले में जानकारी लिया। जिलाध्यक्ष का फोन आना थानाध्यक्ष को नगवार गुजरा।
मुकेश सहनी के नाम दी भद्दी गालियां
इस बीच, शुक्रवार को अनिल कुमार जब थाने पर पहुंचा तो, थानाध्यक्ष अनिल कुमार को देखते ही मुकेश सहनी के नाम से भद्दी भद्दी गाली देने लगे।थानेदार इंद्रजीत कुमार ने वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को जिस प्रकार ऑडियो में गालियां दे रहे, वह बेहद अभद्र है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।