Move to Jagran APP

बिहार: RJD MLA के घर छापेमारी में कारबाइन व पिस्‍टल बरामद, एक गिरफ्तार

राजद विधायक कुंती देवी के आवास पर पुलिस ने छापेमारी कर दो देशी कारबाइन व 9 एमएम पिस्टल बरामद की है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया है।

By Kajal KumariEdited By: Updated: Fri, 31 Aug 2018 11:50 PM (IST)
बिहार: RJD MLA के घर छापेमारी में कारबाइन व पिस्‍टल बरामद, एक गिरफ्तार
गया [जेएनएन]। अतरी की राजद विधायक कुंती देवी के गया स्थित आवास पर गुरुवार को छापा मारकर पुलिस ने हथियार बरामद किया। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार विधायक पुत्र रंजीत यादव का साला पंकज कुमार यादव, रिश्तेदार डब्लू यादव व जैकी कुमार कई महीनों से हथियार का अवैध कारोबार कर रहे थे। विधायक के पति व पूर्व विधायक राजेंद्र यादव की हत्या के मामले में जेल में बंद हैं।
विधायक कुंती देवी ने कहा कि पुलिस ने सही काम किया है। जिसके यहां छापेमारी की गई, वह उनका किरायेदार है। कहा, यदि उन्हें जानकारी होती तो किराये पर मकान नहीं देती। पुलिस ने विधायक के गंगो बिगहा आवास से तीन हथियार बरामद किए हैं। सप्लायर जैकी कुमार को गिरफ्तार किया है। रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
एसएसपी राजीव मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना पर विधायक के गया स्थित निजी आवास पर छापेमारी की गई। छापेमारी में दो देशी कारबाइन व 9 एमएम पिस्टल बरामद की गई है। विधायक पुत्र रंजीत यादव का साला पंकज कुमार यादव, रिश्तेदार डब्लू यादव व जैकी कुमार कई महीनों से हथियार का अवैध कारोबार कर रहे थे। इन लोगों ने जिले में 150 से अधिक अवैध हथियारों की आपूर्ति की है, इसका पता लगाया जा रहा है। जैकी कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जबकि विधायक पुत्र का साला व एक अन्य रिश्तेदार फरार हो गया। छापेमारी की कार्रवाई एसटीएफ व जिला पुलिस ने की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।