Bihar News: पीएम मोदी ने सीयूएसबी के चार स्कूल भवनों का किया शिलान्यास, निर्माण के लिए 100 करोड़ का अनुदान
Bihar News प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के चार स्कूल भवनों की आधारशिला रखी। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था आर्यभट्ट भवन चाणक्य भवन सेंट्रल लाइब्रेरी और हास्टल के कंप्यूटर प्रयोगशाला में भी की गई थी।
संवाद सहयोगी, टिकारी (गया)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के चार स्कूल भवनों की आधारशिला रखी। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में पीएम के वीडियो कांफ्रेंसिंग का प्रसारण किया गया। लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था आर्यभट्ट भवन, चाणक्य भवन, सेंट्रल लाइब्रेरी और हास्टल के कंप्यूटर प्रयोगशाला में भी की गई थी।सांसद ने कहा कि विश्वविद्यालय नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आने वाले दिनों में देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की श्रेणी में पहुंच जाएगा।
तीसरे चरण के तहत होगा निर्माण
कुलपति ने बताया कि चार भवनों के निर्माण के लिए सीयूएसबी को लगभग 100 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है। तीसरे चरण के तहत चार स्कूल भवनों का निर्माण किया जाएगा।इनमें स्कूल आफ ला एंड गवर्नेंस के लिए 27,16,69,723 रुपये, स्कूल आफ फिजिकल एंड केमिकल साइंसेज के लिए 29,38,04,972 रुपये, स्कूल आफ बिजनेस स्टडीज एंड मैनेजमेंट के लिए 23,65,92,549 रुपये और स्कूल आफ हेल्थ साइंसेज के लिए 19,74,30,941 रुपये का अनुदान मिला है।
सीयूएसबी को वित्तीय वर्ष 2023-24 से वित्तीय वर्ष 2025-26 तक के लिए अनुदान दिया गया है और भवनों के निर्माण के लिए सीयूएसबी और सीपीडब्ल्यूडी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुका है।
वर्तमान में विश्वविद्यालय में तीन स्कूल भवन संचालित हैं इनमें स्कूल आफ अर्थ, बायोलाजिकल एंड एनवायर्नमेंटल साइंसेज-बिल्डिंग (आर्यभट्ट भवन), स्कूल आफ सोशल साइंसेज एंड पालिसी- बिल्डिंग (चाणक्य भवन) और स्कूल आफ एजुकेशन (मालवीय भवन) शामिल हैं। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ें -Tejashwi Yadav: 'मैं दो-दो मुख्यमंत्री का बेटा हूं...', मुजफ्फरपुर में गरजे तेजस्वी यादव; 'चाचा' को बताया थका हुआ CMTejashwi Yadav: 'हमारी पार्टी MY और BAAP दोनों की है...', जातिवाद पर तेजस्वी का करारा जवाब, CM नीतीश पर बोला हमला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।