Move to Jagran APP

वह प्रेमी से मिलने गई थी, घर के लोग भी पहुंचे फिर किया ऐसा, जानिए औरंगाबाद के हीर-रांझे की कहानी

औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कपसिया गांव में पिछले वर्ष प्रेमी से मिलने उसके घर गई युवती की हत्‍या परिवार के लोगाें ने कर दी। इसके बाद युवक को भी उसके माता-पिता के सामने ही मार डाला था।

By Vyas ChandraEdited By: Updated: Sun, 30 May 2021 01:16 PM (IST)
Hero Image
प्रेमी-प्रेमिका की हत्‍या मामले में दो गिरफ्तार। प्रतीकात्‍मक फोटो
औरंगाबाद, जागरण संवाददाता। गली न छूटी यार की, जोगी ले गए जोग, जान गई फिर भी न गया, ये इश्‍क दा रोग....। हीर-रांझा फिल्‍म के इस गाने के शब्‍द औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कपसिया गांव के प्रेमी युगल के साथ पूरी तरह फिट बैठते हैं। यहां प्रेमी के घर में हत्‍या हुई थी। बेरहमी से पहले युवती और फिर युवक की। परिवार वालों के सामने ही लड़की के परिवारवालों ने घटना को अंजाम दिया था। बहरहाल इस मामले में फरार चल रहे दो और आरोपित रंजय सिंह एवं प्रमोद राम  पुलिस के हत्‍थे चढ़ गए हैं। उन्‍हें जेल भेज दिया गया।   

आठ अगस्‍त 2020 की है घटना  

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कपसिया गांव की अमृता का गांव के ही युवक नीरज से प्रेम संबंध था। इस बात की भनक लड़की के परिवार के लोगों को लग गई। बात आठ अगस्त 2020 की। उस दिन अमृता नीरज से मिलने उसके घर गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर अमृता के पिता, भाई व अन्‍य रिश्‍तेदार पहुंच गए। सबसे पहले उनलोगों ने अमृता को चाकू से गोदकर मार डाला। इसके बाद माता-पिता के सामने नीरज की भी बेरहमी से  हत्‍या कर दी।

यह भी पढ़ें- स्‍टील के रॉड ने दे दी गवाही और हो गई शव की पहचान, बिहार की इस घटना से कांप उठेगी रूह

एक ही चिता पर जला रहे थे दोनों के शव 

इसके बाद युवती के स्वजन दोनों का शव गांव के किनारे अदरी नदी के तट पर ले गए। वहां एक ही चिता पर दोनों शव को जलाया जा रहा था। लेकिन ऐन वक्‍त पर पुलिस पहुंच गई। अधजले शव को कब्‍जे में ले लिया। इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। थानाध्यक्ष देवेंद्र राउत ने बताया कि नीरज कुमार एवं अमृता कुमारी की हत्या मामले में दोनों घटना के दिन से फरार चल रहे थे। शनिवार को सदर अस्पताल में बच्चे का इलाज कराने पहुंचने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस को देख दोनों भागने का प्रयास किया पर पुलिस ने धर दबोचा। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के खिलाफ लगे आरोप पुलिस के अनुसंधान व पर्यवेक्षण में सही पाया गया है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।